कैसे आभार व्यक्त करु ढूंढें से शब्द नहीं मिल रहें हैं।
सादर अभिवादन, मेरे जन्म दिन पर आपकी आत्मीय सद्भावना और स्नेहिल प्रेम को पाकर मैं अभिभूत हुआ इसी तरह से यही स्नेह मुझ पर बना रहें।आपका प्यार पाकर ओर जीने का होंसला देता है तथा पत्रकारों के लिए कुछ अच्छा करने की प्रेरणा देता है, आपके साथ होने से संकल्प लिया है कि ग्रामीण अंचल के पत्रकारों को वेतन एवं नियुक्ति पत्र मिले, मेरा यह संकल्प तब पूरा होगा जब आप गिलहरी की तरह मेरे साथ हों। पुनः आपके अविरल प्यार पर आभार। आपका अपना। राधावल्लभ शारदा।
प्रांतीय अध्यक्ष। एम पी वर्किंग। जर्नलिस्ट यूनियन
Check Also
Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल
Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में …