Breaking News

Elder brother आदरणीय महेश श्रीवास्तव जी से अद्भुत उपहार मिला

Elder brother आदरणीय महेश श्रीवास्तव जी से अद्भुत उपहार मिला
जन्म दिन पर विलंब से किंतु जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं पत्रकारों के हितों में संघर्ष के लिए आप इसी प्रकार युवा बने रहे । श्री महेश श्रीवास्तव जी को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने पत्रकार सुरक्षा कानून का मशोदा बनाने वाली समिति में सदस्य मनोनीत किया गया है।याद आया शुभकामनाएं तो बहुत मित्रों ने दी,भाई आदरणीय श्री ओम प्रकाश जी मेहता ने भी प्यार भरे शब्दों में मोबाइल पर कहा कि ग्रामीण अंचल के पत्रकारों की आवाज में मेरे साथ है। हमसफ़र अलीम बज्मी ने कहा कि संघर्ष का होंसला छोड़ना नहीं। एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने आश्वासन दिया है कि दादा हम सभी गिलहरी के समान पत्रकारों के नियुक्ति पत्र एवं वेतन के संघर्ष में साथ हैं,जब तक नियुक्ति पत्र नहीं तब तक जनसंपर्क विभाग पत्रकार नहीं मानती।

About Mahadand News

Check Also

Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल

Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में …