Breaking News

JOURNALIST प्रवाल को बड़े पद मिले,कद बढ़ा, मद नहीं आया

JOURNALIST प्रवाल को बड़े पद मिले,कद बढ़ा, मद नहीं आया

असेंबली ऑफ़ एमपी जर्नलिस्ट्स के पूर्व संगठन महासचिव प्रबाल सक्सेना ने पब्लिक फर्स्ट सेटेलाइट न्यूज चैनल में पॉलिटिकल एडिटर के पद पर ज्वाइन किया है , उनके इस चैनल में जाने से हमारे संगठन की ताकत में इजाफा हुआ , हम और ताकतवर होकर पत्रकारों की समस्याएं को उठायेंगे।
जहां तक मैं समझता हूं इसके पूर्व भी प्रवाल सक्सेना जी ने कई समाचार पत्रों में और न्यूज चैनलों में काम किया, मेरा अनुभव है कि मैंने देखा है कि इन्हें पद तो मिलते रहे कद भी बढ़ा परंतु मद नहीं आया।
असेंबली आफ एम पी जर्नलिस्टस में ऐसे कई उदाहरण हैं जिन्हें पद मिला और काम किया जिससे उनका कद बढ़ा आज हमारा संगठन पद से नहीं परंतु पत्रकारों की समस्यायों को लेकर हमेशा खड़ा रहा है इसलिए संगठन का कद भी बढ़ा है।
श्री प्रवाल सक्सेना जी को उनके नये पद पर आसीन होने पर उनके मोबाइल नंबर 9893309935
पर बधाई तो बनती है।
आपको याद होगा कि 21 दिसम्बर को प्रदेश सम्मेलन के आयोजन की बागडोर भी इन्हीं के पास है।
बधाई देना आपकी इच्छा पर हैं।
आपका
राधावल्लभ शारदा

About Mahadand News

Check Also

Dr*डॉ. के. विक्रम राव जी के निधन पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि – राधावल्लभ शारदा प्रांतीय अध्यक्ष, असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स 

Dr*डॉ. के. विक्रम राव जी के निधन पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि – राधावल्लभ शारदा प्रांतीय अध्यक्ष, …