Breaking News

Bhind भिंड के कृषि विकासखंड अधिकारी मेहगांव को किया निलंबित,

Bhind भिंड के कृषि विकासखंड अधिकारी मेहगांव को किया निलंबित,

निज प्रतिनिधि
उप संचालक कृषि के द्वारा निर्देश देने के बावजूद भी लक्ष्मी खाद बीज भंडार मेहगांव पर नहीं की थी कार्यवाही,संलिप्तता का मामला आया था सामने।

वहीं जवासा समिति प्रबंधक पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश,कृषि विकास अधिकारी विकासखंड भिंड को उप संचालक ने लिखा पत्र।

वहीं भीमपुरा (फूप) के समिति प्रबंधक अश्वनी गौतम पर भी पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश,डीडीए राम सुजान शर्मा ने कलेक्टर भिंड के निर्देशन में लिखा पत्र।

दोनों समिति प्रबंधकों पर आवश्यक वस्तु अधिनियम,और उर्वरक प्रबंधन की धाराओं में मामला दर्ज करने के निर्देश।

समिति प्रबंधकों ने अब तक उपलब्ध नहीं कराया रिकॉर्ड, सहकारिता के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की भूमिका भी संदिग्ध।

जिलेभर में खाद की किल्लत को दर्शाने में समिति प्रबंधकों का रहता है अहम रोल,गांव की समितियों में खुद स्टॉक न लेकर ग्रामीणों को सीधे भेजते हैं जिले में,ताकि भीड़ हो एकत्रित,जबकि समितियों पर परमिट पर किसान को खाद उपलब्ध कराने की है जिम्मेदारी।

भिंड कलेक्टर के सख्त आदेश के बाद वरिष्ठ कृषि विकास खंड अधिकारियों को पुलिस प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश।

About Mahadand News

Check Also

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि के लिए प्रसिद्ध है – मोहन यादव

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि …