Breaking News

PM Modi Bihar ‘मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है…’, प्रधानमंत्री ने नवादा में भरी हुंकार; कहा- यह तो ट्रेलर है, बहुत कुछ करना अभी बाकी है                                             

PM Modi Bihar ‘मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है…’, प्रधानमंत्री ने नवादा में भरी हुंकार; कहा- यह तो ट्रेलर है, बहुत कुछ करना अभी बाकी है                                               प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के नवादा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया । पीएम मोदी के मंच पर सी एम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, चिराग पासवान समेत कई दिग्गजों को जगह मिली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवादा की जनता से भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर को विजय बनाने की अपील की।
*2005 से पहले क्या होता था सबको पता है: नीतीश कुमार*
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवादा में कहा कि पहले क्या हाल था? बिजली पहले आती थी बताइए। स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज प्रधानमंत्री और हम सब विवेक ठाकुर को भारी मतों से जिताने का निवेदन करने आये हैं। प्रधानमंत्री जी ने बिहार के विकास के लिए कई योजनाएं चलाईं।

नीतीश कुमार ने कहा कि भूलियेगा नही 2005 के पहले क्या हाल था। कितने हिन्दू मुस्लिम झगड़े होते थे । हम सबके विकास के लिए काम कर रहे हैं। 10 लाख सरकारी नौकरी व रोजगार देंगें। मिलजुलकर और बढ़ाएंगे, हमारा यहां 18वां और प्रधानमंत्री जी का दसवां साल चल रहा है। फिर तो आगे रहेंगे ही। 400 से ज्यादा सांसद रहेंगे
नवादा में पीएम मोदी मंच पर पहुंच चुके हैं। इस दौरान सम्राट ने लोगों संबोधित करते हुए फिर से माफियाओं पर एक्शन लेने की बात कही है। उन्होंने जनता से कहा कि आज पीएम मोदी भारत को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। पीएम की ही तरह हम भी बालू माफियाओं और अन्य माफियाओं को या तो बिहार से बाहर करेंगे या फिर जेल के अंदर करेंगे।

नवादा की धरती पर पीएम मोदी के सामने उनके हनुमान चिराग पासवान ने युवाओं से अपनी ताकत पहचानने की अपील की है। पीएम मोदी का स्वागत करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि आज से 10 साल पहले के चुनावों की चर्चा करते हुए पूर्व की सरकारों पर बड़ा निशाना साधा और पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि ये दिन हमलोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पहले लोग विभाजनकारी मुद्दे को उठाते हैं। लेकिन पीएम मोदी आज सबके विकास की बात करते हैं।
जीवेश मिश्रा, नित्यानन्द राय, उपेन्द्र कुशवाहा मंच पर पहुंच गए हैं। वहीं मंत्री गिरिराज सिंह, अशोक चौधरी, सन्तोष सुमन, प्रत्याशी विवेक ठाकुर भी पहुंचे हैं। सभी ने जय श्री राम का जयघोष लगाए। सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा पहले से ही मंच पर मौजूद।

नवादा आने से पहले पीएम मोदी ने किया पोस्ट
वहीं नवादा आने से पहले पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि बिहार में एक बार फिर भाजपा-एनडीए की भारी लहर देखने को मिल रही है। आज सुबह करीब 11 बजे नवादा की जनसभा में मतदान को लेकर उत्साहित अपने परिवारजनों से मिलने का सौभाग्य मिलेगा।

लालू के गिरफ्तारी वारंट पर चिराग पासवान ने दिया जवाब ग्वालियर MP-MLA कोर्ट द्वारा राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की गिरफ्तारी का वारंट जारी होने पर चिराग पासवान ने कहा कि यह एक सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है। अगर कोई निर्दोष है तो डरने की ज़रूरत नहीं है लेकिन ऐसी कार्रवाई तभी होती है जहां कुछ गलत पाया जाता है।
लालू ने मेरा घर तोड़ा: सम्राट चौधरी
नवादा में पीएम मोदी की रैली पर तेजस्वी यादव के सवाल उठाए जाने पर अब सम्राट चौधरी ने करारा हमला बोला है। सम्राट चौधरी ने कहा कि उन्हें बताना चाहिए कि जब उनके पिता सीएम और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, तब तत्कालीन प्रधानमंत्री ने उन पर कैसे कार्रवाई की थी। मैं भी उनका पीड़ित हूं। तेजस्वी के पिताजी ने मेरा घर तोड़ दिया, मानवाधिकार आयोग ने उन्हें नोटिस दिया है। लालू यादव के परिवार को इन चीजों पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
नवादा की सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, रा लो मो प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, हम संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, लोजपा प्रमुख चिराग पासवान,भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के अलावा उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा उपस्थित हैं।

About Mahadand News

Check Also

अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- जॉर्ज सोरोस से जुड़े संगठन भारत में अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं* *- जॉर्ज सोरोस के संगठन से जुड़े कांग्रेस नेताओं को लेकर सदन में चर्चा कराई जाए* *-सुश्री कविता पाटीदार*

*- अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- …