Breaking News

Lok Sabha chunav स्मृति ईरानी ने कहा, “अगर मेरी आवाज राहुल गांधी तक पहुंच रही है तो मैं उनको बताना चाहूंगी कि उनके जैसे बहुत आए हैं और गए हैं लेकिन हिंदुस्तान है, था और हमेशा रहेगा.”

Lok Sabha chunav स्मृति ईरानी ने कहा, “अगर मेरी आवाज राहुल गांधी तक पहुंच रही है तो मैं उनको बताना चाहूंगी कि उनके जैसे बहुत आए हैं और गए हैं लेकिन हिंदुस्तान है, था और हमेशा रहेगा.”
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, “आपके जैसे बहुत आए हैं और गए हैं लेकिन हिंदुस्तान, है, था और हमेशा रहेगा.” शनिवार को स्मृति ईरानी ने कहा, “अगर मेरी आवाज राहुल गांधी तक पहुंच रही है तो मैं उनको बताना चाहूंगी भी कि उनके जैसे बहुत आए हैं और गए हैं लेकिन हिंदुस्तान है, था और हमेशा रहेगा.”
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने चेन्नई के वेपेरी जिले के वाईएमसीए सभागार में मध्य चेन्नई के भाजपा उम्मीदवार विनोज पी सेल्वम के समर्थन में चुनाव प्रचार किया. एक सभा को संबोधित करते हुए, स्मृति ईरानी ने अयोध्या में राम मंदिर के पूरा होने के महत्व पर जोर दिया.
उन्होंने कहा, “देश में ऐसे कई राज्य हैं जहां जय श्री राम बोलने पर इंडी गठबंधन के सहयोगियों ने लोगों का कत्ल किया है. ऐसा पश्चिम बंगाल और केरल में हुआ है. आज ये हमारा सबसे बड़ा सौभाग्य है कि हम प्रभु श्रीराम के चरणों में अपना शीश झुकाए खड़े हैं. दिन तय हुआ, मंदिर का निर्माण हुआ और प्रभु श्रीराम की महिमा देखिए कि जिन्होंने उनके अस्तित्व को नकार दिया था, उन्हें भी भगवान राम ने अपने दर पर बुलाया.”
उन्होंने कहा, “उनका अहंकार स्पष्ट था क्योंकि उन्होंने राम के नेतृत्व को भी अस्वीकार कर दिया था.” अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन हुआ था.

About Mahadand News

Check Also

अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- जॉर्ज सोरोस से जुड़े संगठन भारत में अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं* *- जॉर्ज सोरोस के संगठन से जुड़े कांग्रेस नेताओं को लेकर सदन में चर्चा कराई जाए* *-सुश्री कविता पाटीदार*

*- अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- …