Breaking News

Railway के सेवा निवृत्त अधिकारी प्रमोद कुमार जैना के यहां सी बी आई छापे में मिली करोड़ों की सम्पत्ति।

Railway के सेवा निवृत्त अधिकारी प्रमोद कुमार जैना के यहां सी बी आई छापे में मिली करोड़ों की सम्पत्ति।

भुवनेश्वर से अनुपमा के साथ भोपाल से राधावल्लभ शारदा द्वारा संपादित रपट
सीबीआई ने एक सेवानिवृत्त रेलवे अधिकारी के घर पर छापा मारा है। सी बी आई को रेड में रिटायर रेलवे कर्मी के घर से करोड़ों रुपये की संपत्ति मिली है।
आय से अधिक संपत्ति केस में सीबीआई ने भुवनेश्वर में इंडियन रेलवे से रिटायर्ड 89 बैच के ऑफिसर प्रमोद कुमार जैना के यहां छापेमारी की है। छापेमारी में अब तक 1.57 करोड़ रुपये, 17 किलो ज्वैलरी (जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपये है) बरामद हुई है। बता दें कि छापेमारी के दौरान प्रमोद कुमार के पास से कई प्रॉपर्टी के कागजात भी बरामद हुए है। मिली जानकारी के मुताबिक, प्रमोद कुमार जैना ईस्ट कोस्ट रेलवे के चीफ ऑपरेशन मैनेजर हुआ करते थे।
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, प्रमोद ने 1,92,21,405 की संपत्ति बनाई जो इनकी आय से 59.09 प्रतिशत ज्यादा है। 3 जनवरी को प्रमोद कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, जिसमें बताया गया कि 2005 में इसकी सम्पत्ति 4,54,412 बैंक बेलेंस और प्लाट मिलाकर थी। जैना ने 1987 में रेलवे ज्वॉइन की थी।
सीबीआई के मुताबिक 1 जनवरी 2005 से 31 मार्च 2020 में ये सम्पत्ति अवैध तरीके से बनाई गई। जानकारी के मुताबिक, भुवनेश्वर में सीबीआई की रेड अभी भी जारी है।

About Mahadand News

Check Also

*Central मंत्री अश्विनी वैष्णव भारतीय रेलवे में लोकोमोटिव संचालन के आधुनिकीकरण तथा सुरक्षा उपायों को बढ़ाने से संबंधित विभिन्न प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की*।

*Central मंत्री अश्विनी वैष्णव भारतीय रेलवे में लोकोमोटिव संचालन के आधुनिकीकरण तथा सुरक्षा उपायों को …