Breaking News

PM Mod भोजन की बरबादी रोकना होगा शादी में खड़े होकर खाना खाने वालों पर पीएम मोदी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया , महिलाओं से निवेदन किया कि वो परोसने का काम करेगी*

*PM Mod भोजन की बरबादी रोकना होगा शादी में खड़े होकर खाना खाने वालों पर पीएम मोदी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया , महिलाओं से निवेदन किया कि वो परोसने का काम करेगी*
पढ़ें पूरी खबर
वनारस से लवली गुप्ता की रपट भोपाल से राधावल्लभ शारदा के द्वारा संपादित प्रधानमंत्री ने कहा कि आजकल शादी-विवाह में खड़े होकर खाने की परंपरा चल पड़ी है। इसमें खाना बहुत बरबाद होता है। अगर तुम समूह की महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाए तो क्या तुम लोग खाना परोसने की जिम्मेदार उठाओगी। इस पर उसने तत्परता से जवाब दिया- हां। तब पीएम ने कहा कि इस मामले में मैं योगी जी से बात करूंगा। शादी में खड़े होकर खाना खाने वालों पर पीएम मोदी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया।खाने की बरबादी रोकना होगा। सेवापुरी के बरकी गांव में प्रधानमंत्री ने एक बड़ी समस्या के समाधान की ओर अपने कदम बढ़ाए। उन्होंने शादी-विवाह समेत अन्य आयोजनों में बरबाद हो रहे भोजन को बचाने की पहल शुरू की। वो पूरे बरियारपुर स्थित राधा महिला स्वयं सहायता समूह की चंदा देवी से मुखातिब हुए और समूह के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इसके बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि आजकल शादी-विवाह में खड़े होकर खाने की परंपरा चल पड़ी है। इसमें खाना बहुत बरबाद होता है। अगर तुम समूह की महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाए तो क्या तुम लोग खाना परोसने की जिम्मेदार उठाओगी। इस पर उसने तत्परता से जवाब दिया- हां।
तब पीएम ने कहा कि इस मामले में मैं योगी जी से बात करूंगा और इस तरह की योजना यहां संचालित करने का सुझाव दूंगा, जिसमें समूह की महिलाएं शादी-विवाह आदि अवसरों पर काम करें। इससे उनकी स्थिति मजबूत होगी तथा भोजन बरबाद नहीं होगा। ऐसे में वो बचा हुआ भोजन अपने घर ले जाकर लोगों को खिलाएंगी।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय अपने संसदीय क्षेत्र में रहें,मोदी ने वाराणसी में 04015 दूसरी वंदेभारत एक्सप्रेस को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर देश की सेवा में समर्पित किया। ट्रेन निर्धारित समय पर दोपहर में 2.42 बजे रवाना हुई। सुखद पल का गवाह बनने को भीड़ उमड़ी थी।

About Mahadand News

Check Also

अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- जॉर्ज सोरोस से जुड़े संगठन भारत में अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं* *- जॉर्ज सोरोस के संगठन से जुड़े कांग्रेस नेताओं को लेकर सदन में चर्चा कराई जाए* *-सुश्री कविता पाटीदार*

*- अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- …