*महाभ्रष्ट, नगर पालिका परिषद नौगांव की सीएमओ श्द्वारा मध्य प्रदेश शासन के आदेशों की अवहेलना सीएम ने दिए जांच के आदेश,
*पंकज पाराशर छतरपुर✍️*
छतरपुर जिले में नगर पालिका परिषद नौगांव के निर्माण कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार किया गया, शासन के आदेशों की श्रीमती नीतू सिंह सीएमओ नगर पालिका परिषद नौगांव द्वारा अवहेलना की जा रही है, नियमों को ताक कर मनमर्जी से कार्य करने के सीएमओ को कमिश्नर की जांच में दोषी पाए जाने से मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं l प्रमुख सचिव ने एक शिकायत की जांच में नियमों को ताक कर मनमर्जी से कार्य करने का जांच प्रतिवेदन एक माह पहले आयुक्त को भेजा है l
जांच प्रतिवेदन पर आयुक्त ने श्रीमती नीतू सिंह को पदीय दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन न करने का दोषी माना है तथा कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 2 वेतन वृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोके जाने के लिये जबाब तलब किया है l
ज्ञात हो कि सीएमओ श्रीमती नीतू सिंह लम्बे समय से भ्रष्टाचार में लिप्त होकर मनमानी करती आ रही हैं, अधिकांश समय छुट्टी पर रहती है और चरण वंदना कर अपनी तगड़ी पहुंच के कारण नगर पालिका परिषद नौगांव को खोखला कर रही हैं l
नगर पालिका परिषद नौगांव में सीएम हेल्पलाइन की हजारों शिकायतें पेंडिंग है l लगातार चली आ रही मनमानी की कड़ी में इन्होंने शासकीय ठेकेदारों स्वत्वों के भुगतान के लिए भटकाया और भटकाने के बाद जब सीएम हेल्पलाइन में शिकायतें होने लगीं तो कलेक्टर को गुमराह कर अर्जित राशि को मनमाने ढंग से आदेश निकाल दिये l इन मनमाने रवैया के खिलाफ भारी संख्या में जनसुनवाई में आवेदन पहुंचने लगे परन्तु जिले का दुर्भाग्य है कि जनसुनवाई की शिकायतें भी इन्हीं भृष्ट अधिकारियो के पास पहुंचने लगीं जब कि सीएम डॉ. मोहन यादव ने साफ निर्देश दिये हैं कि शिकायत का निपटारा कलेक्टर अपने सामने ही करें विभाग को अग्रेषित करना पर्याप्त नहीं है l
आकाओं के संरक्षण के चलते सीएमओ की मनमानी ऐसे ही चलती है या अधिकारी कुछ अंकुश लगा पाएंगे ?
Check Also
Bhartachar हो गया खेला,भोपाल विकास प्राधिकरण के बाबू ताराचंद का पूरा परिवार लग्जरी लेकिन लोकायुक्त ने छानबीन नहीं की हो सकता है कि अब हो जांच एजेंसी सीबीआई, लोकायुक्त, आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो,ई डी, आयकर विभाग, सहित अन्य में इमानदारी नहीं है
Bhartachar हो गया खेला,भोपाल विकास प्राधिकरण के बाबू ताराचंद का पूरा परिवार लग्जरी लेकिन लोकायुक्त …