Work काम अच्छा है तो बधाई देनी चाहिए, बधाई के पात्र मुख्यमंत्री मोहन यादव है
भोपाल – पत्रकारों की हितेशी भाजपा सरकार और उसके मुखिया प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी।
असेम्बली आफ एम पी जर्नलिस्टस ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी से निवेदन किया था कि पत्रकारों को सरकार द्वारा दी जा रही सम्मान निधि धन तेरस पर मिल जाए।
बहुत से लोग मुझ पर आरोप लगाते हैं कि भाजपा का हो गया।
जाकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तिन जैसी
सब का नजरिया अलग अलग हो सकता है।
असेम्बली आफ एम पी जर्नलिस्टस हमेशा पत्रकारों के हित की बात करता है और कुछ दिन पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी से दो मांग की गई थी।
पहली – सम्मान निधि धन तेरस पर मिल जाए।
दूसरी – छोटे समाचार पत्रों को विज्ञापन के रुके हुए विल का भुगतान दीपावली से पूर्व हो जाय।
अभी कुछ देर पहले मेरे घनिष्ठ मित्र श्री उमेश रेखे जो कि इंदौर में निवासरत है का मोबाइल आया मेरी उनसे दिन में एक बार आवश्यक रूप से बात होती है मैंने समझा नियमानुसार मोबाइल आया परन्तु उन्होंने कहा कि आपने जो मांग रखी थी कि सम्मान निधि धन तेरस पर मिल जाए। श्री रेखे जी ने कहा कि उनके पास संदेश आया है कि सम्मान निधि खाते में जमा हो गई।
अब असेम्बली आफ एम पी जर्नलिस्टस का प्रांतीय अध्यक्ष होने के नाते मैं व्यक्तिगत रूप से नहीं वरन् सम्मान निधि पाने वाले सभी पत्रकारों की और से आभारी हूं।
राधावल्लभ शारदा
प्रदेश अध्यक्ष।
असेंबली आफ एम पी जर्नलिस्टस
मुख्यालय, भोपाल।
9425609484