Breaking News

सबनानी जी ने आग्रह को स्वीकार कर एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के मानद संरक्षक पद के लिए दी स्वीकृति

सबनानी जी ने आग्रह को स्वीकार कर एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के मानद संरक्षक पद के लिए दी स्वीकृति
भोपाल – एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांतीय कार्यालय में श्री सबनानी जी के आगमन पर प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने अनुरोध किया था कि बदलते परिवेश में बदलाव की आवश्यकता है और आप एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के मानद संरक्षक पद स्वीकार करें।
दक्षिण पश्चिम क्षेत्र के विधायक और पूर्व पत्रकार
भगवानदास सबनानी ने एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के लिए मानद संरक्षक पद के लिए अपनी स्वीकृति निवास पर दी और कहा की स्वच्छ पत्रकारिता के लिए विचारधारा और मूल्य जनित पत्रकारिता लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक है।

बुधवार को एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष संजीव पाठक के सानिध्य में प्रांतीय संगठन महासचिव प्रवाल सक्सेना ने भोपाल दक्षिण पश्चिम के भाजपा विधायक भगवानदास सबनानी के कार्यालय पहुंचे और एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के मानद संरक्षक के पद का सहमति पत्र प्राप्त किया . उन्होंने इस दौरान कहा की स्वच्छ पत्रकारिता और लोकतंत्र की मजबूती के लिए मूल्य जनित पत्रकारिता अत्यंत आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने कहा की दूरस्थ अंचल के पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए आपका संगठन बेहतर कार्य कर रहा है. साथ ही समृद्ध पत्रकारिता के माध्यम से शासन और जनता के बीच सेतु का काम कर रहा है। पत्रकारिता में नवाचार के साथ समय समय पर यूनियन की गतिविधियों से मुझे अवश्य अवगत कराएं में यूनियन के मानद संरक्षक के पद के लिए अपनी स्वीकृति आपको प्रदान करता हूं.
एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने आभार व्यक्त किया।
श्री शारदा पिछले कई दिनों से पदाधिकारियों को द्वितीय लाइन तैयार करने के लिए कहते आए हैं।
श्री भगवान दास सवनानी से नव नियुक्त प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रांतीय संगठन महासचिव ने अपने दायित्व का निर्वहन किया।
माखन विजयवर्गीय
प्रांतीय मीडिया प्रभारी

About Mahadand News

Check Also

Membership सदस्यता वर्ष 2025

Membership सदस्यता वर्ष 2025 मित्रों, वंदेमातरम्, असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स की वर्ष 2025 के लिए …