*MP मध्यप्रदेश में पुलिस का नया रूप, बदमाशों पर कार्यवाही नहीं, पत्रकारों से कहती हैं न्यायालय जाओ*
7/14, 4:03 PM] सतना विनोद तिवारी जयसियारामजयमुम्बांदेवीमां: पत्रकारों ने सतना पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
सतना । राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी के नेतृत्व में सभी पत्रकारों ने आज पुलिस अधीक्षक सतना आशुतोष गुप्ता को ज्ञापन सौंप कर पत्रकार साथी पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी कोटर के परिवार की जान माल की सुरक्षा तथा प्राण घातक हमला करने व घर में जाकर के जान से करने की धमकी देने वाले आदतन जिला बदर के बदमाश कुख्यात अपराधी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की गई ज्ञापन में कहा गया पत्रकार साथी पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी तनय रमेश कुमार त्रिपाठी निवासी वार्ड क्रमांक 11 कोटर थाना कोटर का मूल निवासी है तथा दैनिक समाचार पत्र एवं इलेक्ट्रॉनिक चैनल का स्थानीय रिपोर्टर है घटना दिनांक 13. 6.2024 को निगरानी शुदा आदतन जिला बदर का खुंखार अपराधी सत्यम सिंह तोमर पिता समर सिंह तोमर बस स्टैंड कोटर में पत्रकार साथी पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी से शराब पीने के लिए पैसा मांगा नहीं देने पर उनके साथ गंभीर रूप से मारपीट कर प्राण घातक हमला किया जिसमें पीड़ित पत्रकार का सर फट गया और दाहिनी आंख में गंभीर चोट और कान के परदे में भी गंभीर चोट आई हैं जिस पर कोटर थाना में अपराध क्रमांक 187 /2024 धारा 294 .323. 327. 506 आईपीसी कायम कर अपराधी को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी के खिलाफ कोटर थाना में साल भर से तीन गिरफ्तारी वारंट थे जिसको कोटर थाना पुलिस के आरक्षक से प्रधान आरक्षक बने देवेंद्र सिंह बघेल एवं कोटर पुलिस का पूरा संरक्षण प्राप्त है घटना दिनांक तक आरोपी के खिलाफ माननीय न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट में गिरफ्तारी नहीं किए थे कोटर बीट प्रभारी देवेंद्र सिंह बघेल के संरक्षण में आज दिनांक तक खूंखार आदतन अपराधी सत्यम सिंह तोमर आए दिन आम जनमानस समुदाय गरीब तबके लोगों के साथ में मारपीट व गंभीर वारदात करता आ रहा है। दिनांक 23.6. 2024 को आदतन अपराधी सत्यम सिंह तोमर पत्रकार साथी पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी के घर में जाकर के धमकी देते हुए कहा अपनी रिपोर्ट वापस ले लो नहीं तो मैं तुम्हें और तुम्हारे परिवार को घर में घुसकर के गोली मारकर जान से खत्म कर दूंगा और तुम्हारे बच्चियों और पत्नी का अपहरण कर लूंगा व करवा दूंगा मेरे ऊपर ज्यादा से ज्यादा एक प्रकरण और बढ़ जाएगा कोटर पुलिस मेरा कुछ भी बिगाड़ नहीं सकती है क्योंकि मैं हर हफ्ते कोटर पुलिस को हफ्ता वसूल के देता हूं आरोपी आदतन खूंखार बदमाश सत्यम सिंह तोमर के खिलाफ करीब 20 प्रकरण दर्ज हैं और जिला बदर की कार्यवाही हो चुकी है ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी ने
पुलिस अधीक्षक महोदय आशुतोष गुप्ता से पत्रकार साथी पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी के साथ-साथ अपने कोटर क्षेत्र के सभी पत्रकार साथियों की एवं उनके परिवार की जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है तथा आरोपी सत्यम सिंह तोमर के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग तथा पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी के अपराध में जो विवेचक हैं देवेंद्र सिंह बघेल को बदलने के लिए तथा उनको कोटर थाना से हटाने की मांग की है
[7/14, 4:18 PM] सतना विनोद तिवारी जयसियारामजयमुम्बांदेवीमां: इसमें पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता बहुत ही खतरनाक है वह पत्रकारों की नहीं सुनता है वह घूसखोर है और पैसा लेकर के तभी पुलिसकर्मी 8 साल से 5 साल से थाने में जमे हुए हैं
[7/14, 4:19 PM] सतना विनोद तिवारी जयसियारामजयमुम्बांदेवीमां: हम सभी पत्रकार साथी गण पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने गए थे आशुतोष गुप्ता को लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं किया उसने कहा कि आप न्यायालय में स्तगाशा करो
[7/14, 4:37 PM] सतना विनोद तिवारी जयसियारामजयमुम्बांदेवीमां: एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के जिला अध्यक्ष मैहर के लिए एडवोकेट प्रदीप तिवारी वरिष्ठ पत्रकार से हमने बात किया है पुष्पेंद्र त्रिपाठी भी बात कर चुका है उनसे वह जिला अध्यक्ष बनने को तैयार है और बहुत बड़ा वकील भी है दैनिक भास्कर का पत्रकार भी है और बड़ा आदमी भी है
*लगता है कि मध्यप्रदेश की पुलिस माफियाओं से साठ-गांठ कर पत्रकारों को मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के निर्देश पर प्रताड़ित कर रही है* *इसीलिए कहती हैं कि न्यायालय चलें जाओ* ।
*तो फिर पुलिस महकमा समाप्त कर देना चाहिए*।
राधावल्लभ शारदा
प्रांतीय अध्यक्ष
एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन, मुख्यालय भोपाल
9425609484