MLA भगवान दास सवनानी क्षेत्रीय विधायक ने अपने क्षेत्र के नागरिकों से संपर्क किया इसी दौरान एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के कार्यालय भी आए
भोपाल, आज भोपाल के विधायक और भाजपा के महामंत्री भगवान दास जी सवनानी तुलसीनगर के सेकंड स्टाप पर अपने क्षेत्र के मतदाताओं से संपर्क किया,
सबसे पहले श्री सवनानी सेकंड स्टाप स्तिथ मंदिर में दर्शन करने के लिए गए, मुखय मार्ग सेकंड स्टाप स्तिथ मंदिर में नियमित रूप से महिलाओं के द्वारा भजन कीर्तन किया जाता है।
मंदिर में महिलाओं ने मंदिर की कुछ सुधार करने की बात कही श्री सवनानी जी ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही मंदिर में दर्शन करने आने बालों को जिस समस्या से गुजरना पड़ता है उसे ठीक करायेंगे।
मंदिर में दर्शन करने के उपरांत श्री सवनानी जी मंदिर के पीछे एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष से मिलने आए,
मिलनसार व्यक्तित्व के धनी जिनकी नजर में सभी मतदाता समान है। उन्होंने एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के कार्यालय में उपस्थित यूनियन के पदाधिकारियों सर्व श्री प्रवल सक्सेना, संदीप पाठक, प्रांतीय समन्वयक श्री राजेन्द्र कुमार सोनी, प्रांतीय मीडिया प्रभारी श्री संतोष कुमार गुप्ता, संभागीय उपाध्यक्ष श्रीमती राखी बाला, जिला अध्यक्ष नितिन गुप्ता, सदस्यता प्रभारी ललित शारदा, क्षेत्रीय पार्षद वृजला सचान, भाजपा बूत अध्यक्ष विनोद शर्मा, महेश निर्मल सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के पदाधिकारियों ने श्री सवनानी का अभिवादन किया।