Breaking News

Bharat भारत के नागरिकों को लंदन की घटना से सबक सीखना होगा कि कानून न मानने पर क्या होता है।

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 90;
brp_mask:0;
brp_del_th:null;
brp_del_sen:null;
delta:null;
module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 37;
Bharat भारत के नागरिकों को लंदन की घटना से सबक सीखना होगा कि कानून न मानने पर क्या होता है।
भोपाल, आज के दैनिक भास्कर में प्रकाशित एक समाचार पर कितने पाठकों ने गोर किया या नहीं।
खैर कल एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के कार्यालय के साथ मेरे निवास पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक और भाजपा के महामंत्री श्री भगवान दास जी सवनानी अपने विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों से मिलने क्षेत्र का दौरा कर रहे थे,
चाणक्य नीति में लिखा है कि यदि राजा घर में रहेगा तो प्रजा उसे भूल जायेगी और एक बात और यदि मीडिया जो कि जनता और संविधान के तीन स्तंभ की कड़ी उसे भी नहीं भूलना चाहिए।
आज मीडिया के कारण ही भ्रष्टाचार और अनियमितता के कायों को उजागर करता है परन्तु दुर्भाग्य ही है कि उसे मतलब मीडिया को संविधान में जगह नहीं दी। न्यायपालिका ने भी अभी तक इस मामले पर ध्यान नहीं दिया।
चलिए मुद्दे पर लंदन में घर के बाहर सफाई करने पर 1,3 लाख रुपए का जुर्माना लगाया, मतलब जिस व्यक्ति ने कचरा बाहन में कचरा नहीं डाला उसके स्थान पर उस व्यक्ति ने एक डब्बे में कचरा गाड़ी में डालने के स्थान पर डबवा सड़क पर रख दिया।
यह जो जुर्माना लगाया गया बह नियमों को न मानने पर किया गया,
भारत में यदि कानून लागू कर देते हैं तो जनता सरकार को भरा बुरा कहती हैं और कानून को मानने को तैयार नहीं होती।
भोपाल में बड़े मतलब बड़े अधिकारी और धनाढ्य वर्ग नगर निगम की कचरा गाड़ी में कचरा डालने में बेइज्जती महसूस करती है। यह सब इसलिए लिख रहा हूं कि कल हमारे क्षेत्र की पार्षद वृजला सचान ने चर्चा के दौरान जिक्र किया।
हमारे देश में भी लंदन जैसा कानून लागू होना चाहिए जनता अपने आप सावधानी के साथ कानून का पालन करेगी।
कहावत है डंडे के आगे भूत भागता है और जिन लोगों ने आपातकाल देखा तो उन्हें मालूम है कि क्या हुआ था।
राधावल्लभ शारदा
प्रांतीय अध्यक्ष
एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन मुख्यालय, भोपाल

About Mahadand News

Check Also

letter असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स के प्रांतीय अध्यक्ष ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव को लिखा पत्र*

*letter असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स के प्रांतीय अध्यक्ष ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव …