सुझाव, महेश नवमी पर प्रतिष्ठान नहीं खोलें और नौकरी पर छुट्टी ले कार्यक्रम में शामिल हों
यदि आप सभी को मेरा विचार उचित लगे तो एक निर्णय लिया जा सकता है कि महेश नवमी मतलब माहेश्वरी समाज के जन्म दाता भगवान शिव को साक्षी मानकर हम सभी अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। आज से ही प्रतिष्ठानों पर एक बोर्ड लगा दे कि महेश नवमी के उपलक्ष्य में प्रितिषठान नहीं खुलेगा। क्षमा करें, बहुत साल पहले ऐसा किया गया था।
जितने समाज बंधु नोकरी करते हैं उस दिन छुट्टी ले और अपने छुट्टी के आवेदन में लिखें कि माहेश्वरी के जन्म दाता भगवान शिव का विशेष उत्सव है इसलिए काम पर नहीं आयेंगे।
इस तरह करने से माहेश्वरी समाज की एक अलग पहचान होगी।
यह मेरा अपना विचार है।
राधावल्लभ शारदा
पूर्व कार्यकारिणी सदस्य अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा,
प्रथम सचिव, माहेश्वरी प्रगति मंडल,
मध्यप्रदेश माहेश्वरी युवा संगठन के संस्थापक,
माहेश्वरी परिवार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष,
अखिल भारतीय माहेश्वरी युवा संगठन के संगठन एवं चुनाव प्रभारी,
वर्तमान में
इंडियन फेडरेशन आफ मीडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष
एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष
पत्रकारिता की पहली सीढ़ी आर टी ओ आफिस की नोकरी छोड़ने के बाद नवभारत भोपाल से
वर्तमान में
संपादक, महादण्ड न्युज वेवसाईट एवं मासिक पत्रिका
निवास – एफ 88/19 तुलसीनगर भोपाल
9425609484