Breaking News

All एम  पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के  प्रांतीय पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्ष के लिए विशेष संदेश

All एम  पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के  प्रांतीय पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्ष के लिए विशेष संदेश
एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांतीय कार्यालय में बैठक हुई जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा, प्रांतीय समन्वयक राजेन्द्र सोनी और मैं उपस्थित थे।
एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन को विशाल वटवृक्ष की तरह हरा भरा करने पर विचार किया गया।
*कुछ दिन पूर्व एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने एक उदाहरण के माध्यम से सभी पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों को संदेश दिया था कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अपने वर्तमान 110 सांसदों को पुनः टिकट नहीं दिया मतलब प्रत्याशी नहीं बनाया कारण उनकी निष्क्रियता और आम जनता से दूरी*।
प्रांतीय अध्यक्ष ने मुझे चर्चा में कहा कि अभी प्रदेश में यूनियन की गतिविधियों पर रोक थी कारण विधानसभा चुनाव और फिर लोकसभा चुनाव।
आचार संहिता तथा आप सभी कहीं न कहीं किसी न किसी मीडिया संस्थानों से जुड़े होने के कारण व्यस्त थे।
सभी पर समाचार एवं विज्ञापन का अत्यधिक भार था।
अब 2 जून तक आप सभी इस बोझ से कुछ राहत पायेंगे।
प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने मुझे मीडिया प्रभारी होने के नाते आप सभी तक उनकी भावना आप तक भेजूं।
प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने कहा है कि आप अपने अपने जिले में एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की गतिविधियों को मूर्त रूप दें।
पिछले दिनों प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा, प्रांतीय सचिव माखन विजयवर्गीय एवं प्रांतीय संगठन सचिव राकेश सक्सेना ने दो दिन राजगढ़ जिले का दौरा किया जिसका अच्छा प्रभाव देखने में आया।
प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह राजगढ़ जिले का दौरा किया उसी तरह अन्य जिलों का भी भ्रमण किया जाएगा।
प्रांतीय अध्यक्ष ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए सभी जिला इकाई के अध्यक्ष जहां सदस्यता नहीं हुई उनसे निवेदन किया है कि 15 जून तक अति आवश्यक रूप से जिले में सदस्यता करें और इस कार्य में प्रांतीय पदाधिकारियों से मदद लें।15 जून तक आपको अपने दायित्व का निर्वहन आवश्यक रूप से करना है।
कुछ जिलों में जिला इकाई के अध्यक्ष ने कार्य नहीं किया तब उनका दायित्व अन्य सक्रिय पदाधिकारी को दिया गया है।
कृपया इस संदेश का उत्तर प्राथमिकता से दें।
आपका अपना
संतोष कुमार
प्रांतीय मीडिया प्रभारी

About Mahadand News

Check Also

Membership सदस्यता वर्ष 2025

Membership सदस्यता वर्ष 2025 मित्रों, वंदेमातरम्, असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स की वर्ष 2025 के लिए …