*नवीन नियुक्ति*
श्री पंकज कटारे को संगठन प्रभारी नियुक्त किया गया।
श्री पंकज कटारे जी को उनके
मोबाइल नंबर 9424741414 पर बधाई दी जानी चाहिए ऐसा मेरा आग्रह है।
श्री पंकज कटारे जी निम्न जिलों में एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की इकाई गठित करेंगे।
जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, डिंडोरी, कटनी जिलों का संगठन प्रभारी नियुक्त किया गया है,श्री पंकज कटारे जी उपरोक्त सभी जिलों में सदस्यता अभियान के साथ जिला इकाई के प्रभारियों की नियुक्ति करेंगे।
प्रत्येक जिले में सदस्यता उपरांत जिला इकाई का गठन भी इनके द्वारा किया जायेगा।
प्रत्येक जिले में कम से कम 25 सदस्य बनाए जाने के बाद जिला इकाई गठित की जाना है।
*श्री पंकज कटारे जी को उनके मोबाइल नंबर* *9424741414 पर बधाई दी जा सकती है*।
राधावल्लभ शारदा
प्रांतीय अध्यक्ष
एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन,
मुख्यालय भोपाल
9425609484