Breaking News

कल 7 मई है छुट्टी नहीं मनाना सब काम छोड़कर सबसे पहले मतदान* *मतदान महादान* *आपका अधिकार है मतदान करना। आप अपने अधिकार का उपयोग आवश्यक रूप से करें।*

*कल 7 मई है छुट्टी नहीं मनाना सब काम छोड़कर सबसे पहले मतदान*

*मतदान महादान*
*आपका अधिकार है मतदान करना। आप अपने अधिकार का उपयोग आवश्यक रूप से करें।*

मित्रों लोकसभा चुनाव में 5 वर्ष के बाद होते हैं । जिसमें हमें एक सुनहरा अवसर मिलता है कि हम अपनी पसंद और जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए सांसद चुनते हैं और यह भी देखते हैं कि बह हमारे देश के विकास में कितना योगदान देता है।
जाती, धर्म और राजनीति से ऊपर उठकर हम जिसे अपना प्रतिनिधि चुनते हैं बह कैसा है उसकी छवि कैसी है।साफ सुथरी छवि वाले प्रत्याशी के लिए बेहिचक अपने मतदान का उपयोग करें।
आप और हमें मिलकर देश को भ्रष्टाचार मुक्त करना है। भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए अपने निजी स्वार्थ को त्यागकर हो सकता है संघर्ष करना पड़े।
मतदान दिवस पर आप अपने परिवार, पड़ोसी, मोहल्ले, गांव, शहर के प्रत्येक मतदाता से अनुरोध करें कि मतदान से बड़ा कोई दान नहीं है अतः आवश्यक रूप से सब काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करें।
आपका अपना
राधावल्लभ शारदा
प्रांतीय अध्यक्ष
एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन, मुख्यालय भोपाल
9425609484

About Mahadand News

Check Also

आधारहीन एवं सत्यहीन विषयों पर किसी तरह की प्रतिक्रिया व टिप्पणी न करें पार्टी कार्यकर्ता* *- विष्णुदत्त शर्मा 

*आधारहीन एवं सत्यहीन विषयों पर किसी तरह की प्रतिक्रिया व टिप्पणी न करें पार्टी कार्यकर्ता* …