*CJI डीवाई चंद्रचूड़ की सरकारी कार का नंबर DL1C J I 0001, यदि CEC कार का नंबर DL1CEC0001हो तो न्याय संगत है*?
महादण्ड न्युज.काम के लिए भोपाल से राधावल्लभ शारदा द्वारा संपादित रपट एवं टिप्पणी जानकारी के अनुसार जब कार , दो पहिया ,चार पहिया वाहनों की नंबर प्लेट पर कानून हैं कि नंबर प्लेट पर विभाग द्वारा जो नियम निर्धारित है उससे हटकर कुछ नहीं किया किया जा सकता है तो फिर सी जे आई कि कार में ऐसा क्यों हुआ क्या जानबूझकर सी जे आई को बदनाम करने अथवा उनके पद की पहचान बढ़ाने, और भी कारण हो सकते हैं काफी जांच पड़ताल करने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिल रहा है, *मैंने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला से बात की उनका कहना है कि मामला ज्यूडिशरी से जुड़ा हुआ है इसलिए कुछ नहीं कहना*,अगर मुख्य चुनाव आयुक्त की कार का नंबर DL1 CEC 0001 =होता?. परंतु CJI की कार की नंबर प्लेट का नंबर DL1 CJI 0001 है, यदि मुख्य सचिव की कार का नंबर DL1 CS 0001 हो जाता है तो ये सब नियम के विरुद्ध , प्रधानमंत्री से लेकर मंत्री, कार्यपालिका के पास सरकारी वाहन होते हैं परन्तु सरकारों विभागों ने चार पहिया वाहन ट्रेवल एजेंसी से किराए पर ली है उन बाहनों पर भी नंबर प्लेट के साथ सरकार का उल्लेख रहता है यह भी नियम विरुद्ध है,यह काम कई वर्षों से चल रहा है न तो नियम पुलिस को मालूम और जिन अधिकारियों को मालूम उन्हें कुर्सी जानें के डर से कार्यवाही करने में डर लगता है , कार में बैठने वाले व्यक्ति एक बड़ी हस्ती है और उनकी नजर इतनी छोटी गलती पर कैसे जा सकती है, नंबर प्लेट की यह बात भी उजागर इसलिए हुई की फोटो में कार के साथ नंबर प्लेट पर जो कुछ लिखा हुआ है स्पष्ट दिखाई दे रहा है ।
CJI की की सरकारी कार का रविवार (18 फरवरी) दोपहर एक्स पर नंबर प्लेट पोस्ट होते ही जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की कार के नंबर प्लेट की चर्चा होने लगी है ।
अब सवाल आता है कि आखिर इस नंबर प्लेट में ऐसा खास क्या है, हालांकि यह कार मर्सडीज है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
दरअसल, बिजनेस एग्जीक्यूटिव Lloyd Mathias ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में उन्होंने एक फोटो भी पोस्ट की है, जो अपने आप में बेहद ही खास है. Lloyd Mathias के पोस्ट में दिखाया है कि जस्टिस DY चंद्रचूड़ की कार का नंबर DL1 CJI 0001 है, जो बहुत ही कूल है.
18 फरवरी से अभी तक सरकारी विभागों द्वारा स्पष्ट नहीं किया जा रहा है कि कार का नंबर हकीकत में क्या है।
Lloyd Mathias ने पोस्ट पर लिखा, कल दिल्ली में एक प्राइवेट समारोह में भारत के मुख्य न्यायधीश, धनंजय चंद्रचूड़ को देखा. बाहर निकलते समय, मैं उनकी कार के लाइसेंस प्लेट (DL1 CJI 0001) को देखे बिना रह नहीं सका. वेरी कूल.
उन्होंने कहा है कितना अच्छा होता अगर मुख्य चुनाव आयुक्त की कार का नंबर DL1 CEC 0001 होता?.
जस्टिस DY चंद्रचूड़ के पास रहने वाली यह Mercedes E 350D है. फ्री-प्रेस जर्नरल के मुताबिक, यह कार भारत के सुप्रीम कोर्ट के नाम पर रजिस्टर्ड है. ऐसे में यह कार जस्टिस DY चंद्रचूड़ की पर्सनल कार नहीं है
ABP New
