Breaking News

Rajasthan भजन सरकार के ट्रांसफर को 11 R A S अफसरों ने किया इग्नोर! अब नोटिस जारी हुआ तो मचा ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप

Rajasthan भजन सरकार के ट्रांसफर को 11 R A S अफसरों ने किया इग्नोर! अब नोटिस जारी हुआ तो मचा ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप

जयपुर से नवल वियानी के साथ भोपाल से राधावल्लभ शारदा द्वारा संपादित रपट

भजन सरकार के ट्रांसफर को 11 R A S अफसरों ने किया इग्नोर! अब नोटिस जारी हुआ तो मचा ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप
भजनलाल सरकार ने बड़ी संख्या में आरएएस अधिकारियों के तबादला किए। इनमें 11 आरएएस अधिकारी जिन्होंने ट्रांसफर होने के बाद भी नए पद पर ड्यूटी ज्वाइन नहीं की है। इसको लेकर आरएएस अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव, हनुमान सिंह राठौड़, सुमन सोनम, प्रभजोत गिल, हेमराज गुर्जर, राकेश कुमार द्वितीय, जगदीश सिंह, बृजेश गुप्ता, भावना सिंह, पुनीत कुमार और श्रीकांत व्यास को नोटिस जारी किया है। इसमें कार्मिक विभाग ने 24 घंटे के भीतर इन्हें ड्यूटी ज्वाइन करने के निर्देश दिए हैं। इनमें से चार RAS अधिकारी शिवचरण मीणा, राकेश कुमार गुप्ता, राकेश कुमार मीणा, गौरीशंकर मीणा को मेडिकल बोर्ड के सामने उपस्थित होना होगा।
मुख्यमंत्री भजन ने बीते दिनों RAS अधिकारियों के बड़े स्तर पर तबादला किए। इसके कारण कई अफसर अपने नए पदों को लेकर खुश नहीं है। इसके कारण उन्होंने अभी तक नए पदों पर ड्यूटी ज्वाइन नहीं की है। ऐसे में कार्मिक विभाग ने ऐसे अफसरों को नोटिस जारी किया है। जिसमें 24 घंटे के भीतर ड्यूटी ज्वाइन करने के निर्देश दिए हैं। यदि ऐसा नहीं हुआ तो कार्मिक विभाग उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा।

About Mahadand News

Check Also

अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- जॉर्ज सोरोस से जुड़े संगठन भारत में अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं* *- जॉर्ज सोरोस के संगठन से जुड़े कांग्रेस नेताओं को लेकर सदन में चर्चा कराई जाए* *-सुश्री कविता पाटीदार*

*- अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- …