Breaking News

नमस्कार साथियों प्रांतीय पदाधिकारी, संभाग एवं जिला अध्यक्ष की बैठक सारणी में 

  1. नमस्कार साथियों प्रांतीय पदाधिकारी, संभाग एवं जिला अध्यक्ष की बैठक सारणी में

प्रदेश अध्य्क्ष मा. राधा वल्लभ शारदा जी से चर्चा जे बाद यह निर्णय लिया गया है कि,,
एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांतीय पदाधिकारी और जिला अध्यक्षों की संगठन को लेकर महत्पूर्ण बैठक
11  फरवरी 20 24 को बैतूल -सारनी आयोजित की गई है।
बैठक प्रात 11 बजे से शाम चार बजे तक है । बैठक में सभी पदाधिकारियों की उपस्तिथि अनिवार्य है।
जिन जिलों की सदस्यता  अभी तक नहीं हो पाई है वे उक्त कार्य को  जल्द पूरा कर साल भर में संगठन को लेकर किए गए कार्यो का विवरण साथ लाएं।
बैठक में जो पदाधिकारी उपस्तिथ नहीं  उन पर भी विचार किया जाएगा।
।। नोट ।।
बैठक में उपस्थित होने वाले पदाधिकारी आने की सूचना अवश्य दें,, जिससे आपके ठहरने की उचित व्यवस्था कर सकें
।। एन. एल. चंद्रवंशी प्रांतीय महासचिव एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन/ जिला ब्यूरो राष्ट्रीय हिंदी मेल बैतूल
मो. 9425003698

सारनी पहुंच मार्ग

इटारसी स्टेशन से घोड़ा डोंगरी रेलवे स्टेशन ,यहां से 18 किलो मीटर बाई रोड सारनी

इटारसी से बाई रोड 75 किलो मीटर बरेठा होते हुए सारनी
बैतूल से बाय रोड 50 किलो मीटर सारनी

इटारसी से नागपुर की ओर जाने वाली गाड़ियां
दक्षिण- जीटी- पातालकोट- जयंती- छत्तीगढ़-

About Mahadand News

Check Also

Membership सदस्यता वर्ष 2025

Membership सदस्यता वर्ष 2025 मित्रों, वंदेमातरम्, असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स की वर्ष 2025 के लिए …