Breaking News

Greatest day ऐतिहासिक पल: दोनों मुल्कों के सुरक्षा अधिकारियों ने जब बार्डर पर मनाया पत्रकार लीलाधर शर्मा का जन्मदिन

Greatest day ऐतिहासिक पल: दोनों मुल्कों के सुरक्षा अधिकारियों ने जब बार्डर पर मनाया पत्रकार लीलाधर शर्मा का जन्मदिन
भोपाल से राधावल्लभ शारदा द्वारा संपादित रपट फाजिल्का, सीमा सुरक्षा बल से पिछले करीब 55 वर्ष से दोस्ती निभा, समाजिक कार्यों में आगे रहने वाले व वरिष्ठ पत्रकार लीलाधर शर्मा का 8 वर्ष पहले आज का दिन (18 जनवरी) ऐतिहासिक रहा, जब भारत पाकिस्तान सीमा के अंतर्राष्ट्रीय सादकी बार्डर पर उनका जन्मदिन मनाया गया और इस दौरान उन्हें जहां बीएसएफ ने खुशी के पल सांझे करते हुए केक कटवाया और उन्हें सम्मानित किया। भारतीय सीमा में स्थित दोनों देशों के बीच होने वाली मासिक मीटिंग हाल में सीमा सुरक्षा बल के कमांडैंटों मुरारी प्रसाद सिंह (मौजूदा डी.आई.जी.), अजय कुमार, एन.एस. सोही, कुलवंत कुमार व अन्य अधिकारियों ने मिलकर लीलाधर शर्मा संग मिल जन्मदिन पर केक कटवाया और मूंह मीठा करवाया। उनके बाद दोनों देशों के सुरक्षा अधिकारियों की पहली मीटिंग की भी शुरूआत हुई थी। उधर पाकिस्तान की सीमा पर खड़े पाक रेंजर अधिकारियों ने लीलाधर शर्मा पर पुष्पवर्षा कर मुबारकबाद दी। सीमा की जीरो लाइन पर बीएसएफ के कमांडैंट मुरारी प्रसाद सिंह व पाकिस्तान रेंज अफसर अफजल चौधरी ने मिलकर लीलाधर शर्मा को बीएसएफ की शील्ड भेंट कर सम्मानित किया।

About Mahadand News

Check Also

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि के लिए प्रसिद्ध है – मोहन यादव

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि …