Breaking News

विधानसभा अध्यक्ष  नरेन्द्र सिंह तोमर ने राम मंदिर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

  1. विधानसभा अध्यक्ष  नरेन्द्र सिंह तोमर ने राम मंदिर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

भोपाल,  मध्यप्रदेश विधानसभा के माननीय अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने गुरुवार को राजधानी में अयोध्या में निर्मित प्रभु श्री राम के मंदिर की प्रतिकृति का विधिवत पूजन करके उद्घाटन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ विधायक श्री रामेश्वर शर्मा भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर मीडिया से चर्चा में श्री तोमर ने कहा कि यह हमारी पीढ़ी का सौभाग्य है कि हम 22 जनवरी को होने जा रहे प्रभु श्री रामलाल के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बन रहे है। यह अवसर हज़ारों कार सेवकों, साधु संतों, सनातनियों के बलिदान के बाद आया है।
श्री तोमर ने इस अवसर पर विधायक श्री शर्मा के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवा सदन में जो राम मंदिर की प्रतिकृति बनाई गई है वह बहुत सुंदर एवं अभिनव कार्य है। यहाँ श्रद्धालु आ कर भगवान श्री राम के दर्शन कर सकेंगे।

About Mahadand News

Check Also

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि के लिए प्रसिद्ध है – मोहन यादव

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि …