Breaking News

Minister मंत्री करणसिंह वर्मा कितने भोले हैं कि यह सत्य जानते हुए ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चेतावनी दी यदि पैसा खाने की मैंने सुन ली तो सीधे सस्पेंड होंगे

Minister मंत्री करणसिंह वर्मा कितने भोले हैं कि यह सत्य जानते हुए ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चेतावनी दी यदि पैसा खाने की मैंने सुन ली तो सीधे सस्पेंड होंगे,
*भोपाल से राधावल्लभ शारदा की रपट टिप्पणी के साथ – कितने भोले हैं मध्यप्रदेश के राजस्व मंत्री करणसिंह वर्मा उनकी बात से यह सत्य उजागर होता है कि विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा काम के बदले वेतन और उपर से रिश्वत, तो मैं मंत्री करणसिंह वर्मा की जानकारी में लाना चाहता हूं कि वे सर्वे करा लें कि किस विभाग में पैसे का लेन-देन नहीं किया जाता, मतलब भ्रष्टाचार चरम पर है*।
मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा सीहोर जिले की इछावर सीट से बीजेपी विधायक भी हैं. अपने विधानसभा क्षेत्र के खैरी गांव में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के दौरान करण सिंह वर्मा ने अधिकारी-कर्मचारियों को चेताया.
मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने अधिकारी-कर्मचारियों को चेताते हुए कहा कि पैसा खाने पर सस्पेंड कर दिए जाएंगे. अच्छा काम करोगे तो सम्मान होगा. मंत्री के बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा सीहोर जिले की इछावर सीट से बीजेपी विधायक भी हैं. अपने विधानसभा क्षेत्र के खैरी गांव में गुरुवार को मंत्री वर्मा ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में भाग लिया.
राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने अपने भाषण के दौरान अधिकारी कर्मचारियों को चेताते हुए कहा, ”पैसा खाने की मैंने सुन ली तो सीधे सस्पेंड होंगे. फिर किसी की नहीं सुनूंगा. अच्छा काम करोगे तो सम्मान होगा. किसान हमारे अन्नदाता हैं. इनका पैसा नहीं खा सकते. दिल्ली से प्रदेश तक के बड़े बड़े नेता इछावर को प्रणाम करते हैं. मैं तो जनता के लिए बना हूं.”

इससे पहले भी मंत्री करण सिंह वर्मा ने मंच से बीते दिनों अधिकारी कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कहा था कि किसी को एक पैसा खाने नहीं दूंगा. प्रदेश की मोहन यादव सरकार के कैबिनेट मंत्री का यह बयान भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया था.

About Mahadand News

Check Also

Journalist*असेम्बली ऑफ़ एमपी जर्नलिस्ट्स के प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल को लिखा पत्र मांग की पत्रकारों को वेतन, नियुक्ति पत्र मिले

Journalist*असेम्बली ऑफ़ एमपी जर्नलिस्ट्स के प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल को …