Breaking News

Bhopal भोपाल में नगर निगम के अधिकारियों के निकम्मेपन के कारण सड़क पर आबारा कुत्ते और अन्य जानवर से जनता परेशान।

Bhopal भोपाल में नगर निगम के अधिकारियों के निकम्मेपन के कारण सड़क पर आबारा कुत्ते और अन्य जानवर से जनता परेशान।
*मीनाल रेजीडेंसी में स्ट्रीट डॉग्स द्वारा 7 माह के बच्चे के साथ हुई घटना के बाद वहाँ से 8 से अधिक स्ट्रीट डॉग्स को नगर निगम द्वारा पकड़ा गया है।*

*जिला प्रशासन द्वारा बच्चे के परिजनों को 50 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता राशि पहुँचाई जा चुकी है एवं 50 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता राशि शीघ्र ही और पहुँचाई जायेगी ।*

*कलेक्टर ने शहर में नगर निगम को स्ट्रीट डॉग्स को पकड़ने के लिए वृहद् अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।वहीं एफ़आईआर भी दर्ज कराई जा रही है*देखते हैं कलेक्टर के आदेश का कितना असर इन निकम्मे अधिकारियों पर कितना होता है। भोपाल के कलेक्टर को एक बात पर और ध्यान देना होगा कि नगर निगम के अधिकारियों ने अपनी जेब भरने के लिए फुटपाथ पर ठेले लगवा दिया है। मजबूरी में पैदल यात्रा करने वाले व्यक्तियों को सड़क पर चलना होता है और फिर एक्सीडेंट होते हैं पिछले दिनों एक पत्रकार को मोटरबाइक बाले ने टक्कर मारी और उस पत्रकार की मृत्यु हो गई।

About Mahadand News

Check Also

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि के लिए प्रसिद्ध है – मोहन यादव

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि …