Breaking News

Risvet रिश्वत लेते शहवाज अनवर अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ा सीबीआई टीम ने किया गिरफ्तार

Risvet रिश्वत लेते शहवाज अनवर अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ा सीबीआई टीम ने किया गिरफ्तार
भोपाल से राधावल्लभ शारदा द्वारा संपादित रपट

सीबीआई जबलपुर की टीम ने शुक्रवार को सिंगरौली में कार्रवाई कर एनसीएल के जनशक्ति और भर्ती विभाग के सामान्य मजदूर श्रेणी वन के पद पर पदस्थ अधिकारी शहबाज अनवर को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
सीबीआई ने बताया कि सिंगरौली के मंडोली स्थित ग्राम निवासी नीरज कुमार साहू की भूमि को एनसीएल द्वारा वर्ष 2011 में जयंत परियोजना के लिए अधिग्रहित किया था। इसके एवज में नीरज को नौकरी दी जानी थी। नीरज ने सभी दस्तावेजों के साथ फाइल को जनशक्ति एवं भर्ती विभाग में जमा किया, लेकिन वहां पदस्थ सामान्य मजदूर श्रेणी वन के पद पर पदस्थ शहबाज अनवर द्वारा नीरज की फाइल को आगे नहीं बढाय़ा जा रहा था। नीरज ने कुछ समय पूर्व शहबाज से मुलाकात की, तो फाइल आगे बढ़ाने के एवज में शहबाज ने नीरज से दस हजार रुपए की रिश्वत की मांग की।
मामले की शिकायत नीरज ने सीबीआई से की। शहबाज ने रिश्वत की रकम लेकर नीरज को शुक्रवार को कार्यालय बुलाया था। यह जानकारी भी नीरज ने सीबीआई को दी। शुक्रवार को सीबीआई की टीम सिंगरौली पहुंच गई। जैसे ही नीरज ने रिश्वत की रकम शहबाज को दी थी, तो टीम उसके कार्यालय में पहुंची और शहबाज को रंगे हाथ दबोच लिया।

About Mahadand News

Check Also

Journalist*असेम्बली ऑफ़ एमपी जर्नलिस्ट्स के प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल को लिखा पत्र मांग की पत्रकारों को वेतन, नियुक्ति पत्र मिले

Journalist*असेम्बली ऑफ़ एमपी जर्नलिस्ट्स के प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल को …