Breaking News

All collecter सभी कलेक्टरों को श्री राम प्राणप्रतिष्ठा समारोह के लिए धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग ने दिशा निर्देश जारी किए

All collecter सभी कलेक्टरों को श्री राम प्राणप्रतिष्ठा समारोह के लिए धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग ने दिशा निर्देश जारी किए

भोपाल से वैंकटेश शारदा की रपट
मध्य प्रदेश शासन के धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग मंत्रालय द्वारा सभी जिला कलेक्टर को श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस प्रकार सुनिश्चित किया गया है कि मध्य प्रदेश के सभी जिलों में दिनांक 22 जनवरी 2024 को सरकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

डॉ राजेश राजौरा अपर मुख्य सचिव के हस्ताक्षर से जारी पत्र में सभी कलेक्टरों से कहा गया है कि,

(1) दिनांक 16 जनवरी से 22 जनवरी, 2024 तक प्रत्येक मंदिर में जन सहयोग से राम कीर्तन आदि का आयोजन कराया जावे। पूरे प्रदेश के समस्त मंदिरों में दीप प्रज्जवलित कराये जावे। हर घर में दीपोत्सव के लिए आमजन को जागृत किया जावे।
(2) प्रदेश के नगरों तथा ग्रामों में राममण्डलियों को स्थानीय कार्यकम मोहल्लों तथा ग्रामों में आयोजित किए जाने हेतु प्रेरित किया जावे।
(3) प्रदेश के मुख्य मंदिरों में टीवी स्क्रीन लगाकर अयोध्या के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाए। उक्त मंदिरों में आयोजनों में आमजनों की सहभागिता हेतु विशेष रूप से आमंत्रित किया जावे तथा आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें।
(4) प्रदेश के प्रमुख मंदिरों में टस्ट / समिति के द्वारा दिनांक 22 जनवरी, 2024 को भण्डारों का आयोजन किया जाये। इस बाबत विभिन्न धर्मगुरूओं से भण्डारों के आयोजन किए जाने हेतु समन्वय किया जायें।
(5) प्रदेश के प्रत्येक जिले के प्रमुख मंदिरों में साफ-सफाई, रोशनी, दीप प्रज्जवलन आदि के साथ ही भगवान श्रीराम जानकी आधारित सांस्कृतिक आयोजन मंदिर के ट्रस्ट/समिति के माध्यम से आमजन हेतु आयोजित किए जावें।

(6) सभी नगरों में नगरीय विकास एवं आवास विभाग तथा गांवों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से दिनांक 14 से 21 जनवरी, 2024 के मध्य विशेष सफाई का अभियान चलाया जावे। सभी सरकारी इमारतों तथा स्कूल एवं कालेजों में साज-सज्जा की जावें।

(7) प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों में दिनांक 16 से 21 जनवरी, 2024 (एक सप्ताह) तक विशेष सफाई अभियान चलाया जाये। उिनांक 21 जनवरी से 26 जनवरी, 2024 तक समस्त शासकीय कार्यालयों में रोशनी (लाइटिंग) की व्यवस्था की जावें।
(8) दिनांक 11 से 21 जनवरी, 2024 तक संस्कृति विभाग द्वारा श्रीरामचरित लीला समारोह कार्यकम जिला रतलाम, मंदसौर, उज्जैन, इंदौर, खंडवा, आगर-मालवा, देवास, सीहोर, छिंदवाडा, जबलपुर, अनूपपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, रीवा एवं दमोह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यकमों में समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जावें।

(9) स्पेशल ट्रेनों तथा सड़क मार्गो से अयोध्या जा रहे तीर्थ यात्रियों के सम्मान / स्वागत की व्यवस्थाएं स्थानीय निकायों तथा स्थानीयजनों के सहयोग से सुनिश्चित की जावें।

About Mahadand News

Check Also

Membership सदस्यता वर्ष 2025

Membership सदस्यता वर्ष 2025 मित्रों, वंदेमातरम्, असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स की वर्ष 2025 के लिए …