संदीप यादव आयुक्त जनसंपर्क ने सोजन्य मुलाकात के लिए पत्रकारों को आमंत्रित किया भोपाल – परंपरा को यथावत रखते हुए नवनियुक्त आयुक्त जनसंपर्क श्री संदीप यादव ने भोपाल के पत्रकारों को सादर आमंत्रित किया हाई टेक टी पर होटल जहनुमा पेलेश पर सायं चार बजे।
होटल के हाल में पत्रकारों के पास जाकर आयुक्त जनसंपर्क श्री संदीप यादव ने मुलाकात की । इस अवसर पर उन्होंने ने अपना परिचय दिया और पत्रकारों का परिचय लिया, इस सुखद अवसर पर एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष नरेश वाथम ने पत्रकारों की समस्याओं पर चर्चा के लिए समय निर्धारित करने की बात रखी।
सरल स्वभाव के श्री संदीप यादव ने पत्रकारों के साथ फोटो सेशन भी किय यह जो अवसर था उसमें कोई मांग नहीं रखनी चाहिए उसको ध्यान में रखते हुए नवनियुक्त आयुक्त जनसंपर्क श्री संदीप यादव को एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा ने सिर्फ समय देने कि बात रखी।
