one time एक बार राम नाम लेने से कई जन्मों के कट जाते हैं पाप, अंत समय स्मरण करने से मिलती है पापों से मुक्ति- दुर्गेश केसवानी
भोपाल से वैंकटेश शारदा द्वारा संपादित रपट
भगवान श्रीराम को लेकर कांग्रेस के जिन भी नेताओं ने बयानबाजी की है या फिर जो भी गलतियां की हैं उन सभी को अब प्रभु श्रीराम की शरण में जाना चाहिए । ये सलाह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और हिंदू जागृति मंच के संयोजक दुर्गेश केसवानी ने कांग्रेस नेताओं को दी है। कांग्रेस नेताओं को सलाह देते हुए दुर्गेश केसवानी ने आगे कहा कि राम का नाम लेने से सात जन्मों के पाप धुल जाते हैं इसलिए अब वक्त आ गया है कि कांग्रेसी भी प्रभु श्रीराम का नाम लेते हुए उनकी शरण में जाएं।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का दिया न्यौता
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने भोपाल के न्यू मार्केट में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बैनर्जी, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह सहित अन्य नेताओं को मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण पत्र और घर में लगाने के लिए दीपक भेज रहे हैं। इतना ही नहीं अन्य सभी दलों के नेताओं से केसवानी ने प्रार्थना करते हुए कहा कि अब भगवान श्रीराम की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। ऐसे में पूर्व की सभी गलतियों को भूल भगवान श्री राम की शरण में आ जाएं। भगवान राम का एक बार नाम लेने से सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं। ऐसे में अंत समय भगवान का स्मरण करने से वे अपने और अपने पूरे कुल का उद्धार कर लेंगे।
भाजपा प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने बताया कि 5 शताब्दी के बाद भारत के लिए इतना बड़ा अवसर है। ऐसे में हर भारतीय को पूरे हर्ष उल्लास के साथ त्यौहार के रूप में इसे मनाना चाहिए। दीपावली से ज्यादा इस दिन रोशनी होनी चाहिए। ऐसे में कांग्रेसी साथियों के घर भी रोशनी हो इसलिए उन तक व सभी श्रीराम विरोधियों तक दीपक हमारी ओर से पहुंचाए जा रहे हैं। जिन्होंने श्री राम मंदिर निर्माण में अड़चनें पैदा की और भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए। इस दौरान केसवानी ने ये भी बताया कि उनके द्वारा विशेष आमंत्रण पत्र छपवाए गए हैं। इनमें पीले चावल के साथ कांग्रेसी नेताओं को भी अयोध्या राम मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण भेजा जा रहा है।