Breaking News

Politics राजनीति एक अच्छा धंधा,पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के घर छापेमारी में ई डी को मिला 5 करोड़ कैश, 5 किलो सोना और विदेशी बंदूकें…।

Politics राजनीति एक अच्छा धंधा,पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के घर छापेमारी में ई डी को मिला 5 करोड़ कैश, 5 किलो सोना और विदेशी बंदूकें…।
लखनऊ से प्रेमशंकर अवस्थी के साथ भोपाल से राधावल्लभ शारदा द्वारा संपादित रपट
यमुनानगर। प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई पूरे देश में हड़कंप मचाए हुए है. ताजा कड़ी में गुरुवार सुबह से ही हरियाणा के कई जिलों में ईडी की ताबड़तोड़ कार्रवाई से खनन कारोबारियों में हड़कंप मच हुआ है. आईएनएलडी नेता दिलबाग सिंह के ठिकानों पर छापेमारी में अभी तक 5 करोड़ रुपए नगद के साथ 5 किलो सोना, विदेशी हथियार और 300 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं.
कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज हुए अवैध माइनिंग के मामलों के बाद ईडी एक्शन में है. यमुनानगर के पूर्व विधायक और आईएनएलडी नेता दिलबाग सिंह के घर, कार्यालय और विभिन्न ठिकानों पर भी ईडी की टीमों ने एक साथ दस्तक दी. दिलबाग सिंह और उनके संपर्क में आने वाले खनन कारोबारियों से पूछताछ की जा रही है. पिछले 24 घंटे से जारी रेड में दिलबाग सिंह ने ठिकानों से अभी तक 5 करोड़ रुपए मिले हैं, इसके साथ 5 किलो सोना और अवैध हथियार भी जब्‍त किए हैं.

About Mahadand News

Check Also

अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- जॉर्ज सोरोस से जुड़े संगठन भारत में अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं* *- जॉर्ज सोरोस के संगठन से जुड़े कांग्रेस नेताओं को लेकर सदन में चर्चा कराई जाए* *-सुश्री कविता पाटीदार*

*- अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- …