Breaking News

नीमच कलेक्टर को छोड़कर पूरे प्रदेश के कलेक्टर ने इस प्रकरण को गंभीरता से नहीं लिया मुख्यमंत्री के आदेश की प्रतीक्षा में रहे*

*नीमच कलेक्टर को छोड़कर पूरे प्रदेश के कलेक्टर ने इस प्रकरण को गंभीरता से नहीं लिया मुख्यमंत्री के आदेश की प्रतीक्षा में रहे*
राधावल्लभ शारदा की रपट मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री मंत्री, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक में से किसी को भी समझ नहीं आया कि भारतीय न्याय संहिता कलेक्टर नीमच ने सभी को की धारा 104 दो क्या कहता है।बकीलो की फौज सलाह लें सकते थे हड़ताल की सूचना के बाद सरकार ने कोई कदम क्यों नहीं उठाया, चिंतनीय विषय है , जहां तक मैं समझता हूं कि यह धारा हर उस चालक पर लागू होती है जो बाहन चालक है यदि बाहन मालिकों ही बाहन चला रहा है तो वह भी ड्राईवर की श्रेणी में आता है,बाहन दो पहिया,चार पहिया या फिर बड़े सभी बाहनो को चलाने वाले बाहन चालक ही होते हैं।
खैर नीमच कलेक्टर ने कम से कम ड्राईवर संगठनों से चर्चा तो की परंतु प्रदेश के अन्य जिलों के कलेक्टर और अन्य अधिकारी क्यों चुप रहे, समय रहते सभी को इस मामले पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करनी चाहिए थी परन्तु लगता है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के इसारे का इंतजार कर रहे थे।
मध्य प्रदेश सहित पूरे भारत में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 104(2) के विरोध में ड्राइवर संगठनों द्वारा शुरू की गई हड़ताल के कारण नए साल के पहले दिन 1 जनवरी को सब कुछ डिस्टर्ब हो गया। मध्य प्रदेश के लगभग सभी कलेक्टर, इस मामले में सरकार की तरफ देख रहे हैं परंतु नीमच के कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने हड़ताल के बीच मीटिंग बुलाई और पूरा सिस्टम बना दिया, ताकि इस हड़ताल के कारण आम आदमी का जन जीवन प्रभावित न हो।
मध्य प्रदेश के नीमच में, हड़ताल के बीच कलेक्टर की इमरजेंसी मीटिंग
ड्राइवर संगठनों की हड़ताल के बाद जब मध्य प्रदेश के तमाम शहरी इलाकों में पेट्रोल पंपों पर भीड़ लगना शुरू हुई तो लगभग सभी कलेक्टरों ने केवल अपील जारी की। कुछ कलेक्टर उन्होंने तो अपील जारी करने का भी कष्ट नहीं किया लेकिन मध्य प्रदेश के नीमच में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं एसपी श्री अमित कुमार तोलानी,एडीएम सुश्री नेहा मीना व्‍दारा हड़ताल के बीच में जिले के बस ऑपरेटर यूनियन, ट्रक ऑपरेटर यूनियन, गैस ऐजेंसी संचालकों, पेट्रोल,डीजल पम्‍प संचालकों, ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों को आवश्यक मीटिंग के लिए बुलाया।
आवश्यक सेवाएं प्रभावित नहीं होनी चाहिए, हड़ताली संगठन को कलेक्टर का स्पष्ट निर्देश
कलेक्टर एवं एसपी ने कहा कि वाहन चालकों की प्रस्‍तावित हडताल के मद्देनजर आवश्‍यक सेवाएं प्रभावित ना हो, इसका भी ध्‍यान रखा जाये। वाहन चालक संघ की मांगे प्रशासन के ध्‍यान में है, व उन पर विचार करने के लिए शासन का ध्‍यान आकृष्‍ट कराया जा रहा है। कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने की जिले के सभी ट्रक व यात्री बसों के वाहन चालकों से अपील की है, कि वे अत्‍यावश्‍यक लोक परिवहन सेवाएं, यात्रायात सेवाएं, चिकित्‍सा सेवाएं, एम्‍बुलेंस, दुध, सब्‍जी, फल, खाद्य सामग्री, पेट्रोल, डीजल की आपूर्ति सुचारू रूप से सम्‍पादित करवाने में प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। जिससे कि आमजनों को कोई असुविधा का सामना न करना पड़े।
पेट्रोल पंप पर स्टॉक खत्म नहीं होना चाहिए, नीमच कलेक्टर ने कहा
कलेक्टर श्री दिनेश जैन द्वारा जिले के सभी पेट्रोल पंप, डीजल पंप संचालको को तत्काल प्रभाव से अपने पंप पर पेट्रोल, डीजल का रिजर्व स्टॉक रखने का आदेश जारी किया गया है।

About Mahadand News

Check Also

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि के लिए प्रसिद्ध है – मोहन यादव

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि …