Breaking News

CM मुख़्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बहुत सोच-समझकर ही आई ए एस संदीप यादव को आयुक्त जनसंपर्क बनाया

CM मुख़्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बहुत सोच-समझकर ही आई ए एस संदीप यादव को आयुक्त जनसंपर्क बनाया सुनने में आया है कि इनकी इमेज अपने काम से काम रखने वाले अफसरों से कि जाती है।
इसी का नतीजा है कि इन्होंने 23 वर्ष के अपने कार्यकाल में कई बडी़- बड़ी जिम्मेदारी निभाई । वर्ष 2000 बैच के आई ए एस संदीप यादव ने अपने जबावदारी कि शुरुआत 15 सितम्बर 2000 में सागर जिले से की सिहोरा में सहायक अपर कलेक्टर रहे, शहडोल खरगोन में जिला पंचायत सीईओ के बाद जबलपुर नगर निगम आयुक्त बनाये गए संदीप यादव को सबसे पहले कलेक्टरी रायसेन जिले में मिली 11 जून 2007 को कलेक्टर रायसेन बनाये गए 4 जुलाई 2009 तक कलेक्टर रायसेन रहे। दूसरी बार इन्हे 6 जुलाई 2009 सीहोर कलेक्टर बनाया गया जिसकी कमान जून 2011 तक इनके पास रही तीसरी बार इन्हे जून 2011 में गुना जिला कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई जून 2014 अपने पद पर पदस्थ रहे ,पंचायती राज्य ,कृषि बोर्ड ,महिला बाल विकास,निर्वाचन आयोग ,टाउन एंड कंट्री प्लांनिंग सहित उज्जैन संभागीय आयुक्त, प्रमुख राजस्व आयुक्त मध्यप्रदेश से वर्तमान में सचिव मध्यप्रदेश शासन विमानन विभाग ,मध्यप्रदेश शासन सचिव जन सम्पर्क विभाग तथा आयुक्त जन सम्पर्क मध्यप्रदेश दिया गया।संदीप यादव मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले है इनका जन्म 26 अप्रैल 1973 में हुआ इन्होने लॉ के साथ साथ UPSC क्लियर किया बहुत कम लोग है जो लॉ करने के बाद UPSC करते है

About Mahadand News

Check Also

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि के लिए प्रसिद्ध है – मोहन यादव

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि …