मुख्यमंत्री मोहन यादव का सराहनीय क़दम। जिलों का पुनः परिसीमन
भोपाल से राधावल्लभ शारदा की रपट जिलों के पुनः परिसीमन ऐतिहासिक फैसला, सीहोर जिला मुख्यालय जाने के लिए वुदनी के लोगों को भोपाल होकर जाना पड़ता है, ऐसे बहुत से जिले हैं जिनकी सीमा बहुत ही दूर है जबकि उस स्थान के करीब अन्य जिले का मुख्यालय है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव जी से निवेदन है कि पूरे प्रदेश का सर्वे कराया जाना चाहिए। मुझे नहीं मालूम आपके दिमाग में यह बात क्यों आईं। आजादी के बाद पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने इस विषय पर तत्काल प्रभाव से सोचा।
