Breaking News

U P यूपी बड़ौदा बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक ने किया 1198318 रुपयों का घपला, एफआईआर दर्ज

U P यूपी बड़ौदा बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक ने किया 1198318 रुपयों का घपला, एफआईआर दर्ज

लखनऊ से निर्मल यादव के साथ भोपाल से आरती परिहार की रपट संपादित राधावल्लभ शारदा द्वारा बरेली। बारादरी के हरूनगला यूपी बड़ौदा बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक ने लाखों का घपला किया। फर्जी हस्ताक्षर से रुपये निकाले। जब नए शाखा प्रबंधक ने जांच कराई तो धोखाधड़ी का मामला पकड़ा गया। बारादरी थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
बारादरी हरूनगला यूपी बड़ौदा बैंक शाखा प्रबंधक देश दीपक वर्मा ने बताया कि शाखा में विभागीय जांच पड़ताल में सामने आया है कि पूर्व में कार्यरत शाखा प्रबंधक सन सिटी विस्तार वैभव फेज निवासी अजय मेहरा 29 मार्च 2022 से 25 जनवरी 2023 में 1198318 रुपये का घपला किया।
जांच में ऋण अधिकारी के हस्ताक्षर फर्जी पाए गए
उनके द्वारा स्वीकृत व वितरित किए गए सात ऋण दस्तावेजों के साथ संलग्न ऋण स्वीकृत पूर्व स्थलीय निरीक्षण आख्या, मूल्यांकन पत्र आदि पर ऋण अधिकारी के हस्ताक्षर फर्जी पाए गए हैं। सभी ऋण दस्तावेज अजय मेहरा ने भरे है। ऋण अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर किए।
बारादरी पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
धोखाधड़ी और जालसाजी करते हुए कूटचरित तरीके से फर्जी दस्तावेज तैयार किए और सरकारी धन का गवन किया। उन्होंने बारादरी पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिवन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। अरोपी पर जल्द कार्यवाही की जाएगी।

About Mahadand News

Check Also

अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- जॉर्ज सोरोस से जुड़े संगठन भारत में अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं* *- जॉर्ज सोरोस के संगठन से जुड़े कांग्रेस नेताओं को लेकर सदन में चर्चा कराई जाए* *-सुश्री कविता पाटीदार*

*- अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- …