Breaking News

Jharkhand: सीबीआई की टीम अवैध खनन मामले की जांच करने पहुंची नींबू पहाड़, हुई अफरा तफरी*

*Jharkhand: सीबीआई की टीम अवैध खनन मामले की जांच करने पहुंची नींबू पहाड़, हुई अफरा तफरी*

रांची से महादण्ड के लिए अखिलेश के साथ भोपाल से राधावल्लभ शारदा द्वारा संपादित रपट रांची सीबीआई की टीम अवैध खनन मामले की जांच करने नींबू पहाड़ पहुंची। सीबीआई की टीम 40 मिनट तक वहां रुकी और आवश्यक जानकारियां जुटाकर निकल गयी। इससे पूर्व मंगलवार को सीबीआई की टीम शोभनपुर भट्ठा स्थित दाहू यादव के घर और बथान पहुंचकर जांच की थी।
सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम साहिबगंज पहुंची। टीम सोमवार से ही वहां जांच-पड़ताल कर रही है। सीबीआई टीम परिसदन में रुकी हुई है। इस मामले में सीबीआई जल्द और लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस कर सकती है।
, इससे पहले बीते सात दिसंबर को सीबीआई की 40 सदस्यीय टीम ने एक साथ पंकज मिश्रा समेत आठ लोगों के यहां छापेमारी की थी। इस मामले में विजय हांसदा ने 30 जून, 2022 को कोर्ट में शिकायत वाद दायर कराया था।
दायर परिवाद पत्र पर संबंधित कोर्ट के आदेश पर एससी-एसटी थाना में केस हुआ था। इसी केस को सीबीआई ने टेक ओवर किया है। नींबू पहाड़ मामले में हाई कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने केस दर्ज करने के बाद बीते 24 नवंबर से जांच शुरू की है। सीबीआई की टीम अब तक पांच बार यहां जांच के लिए आयी है।

About Mahadand News

Check Also

अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- जॉर्ज सोरोस से जुड़े संगठन भारत में अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं* *- जॉर्ज सोरोस के संगठन से जुड़े कांग्रेस नेताओं को लेकर सदन में चर्चा कराई जाए* *-सुश्री कविता पाटीदार*

*- अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- …