*New government नई सरकार नया मुख्यमंत्री खजाना खाली जानकारी है कितनी सही और कितनी गलत ,यह तो मुख्यमंत्री ही बता सकते हैं*
भोपाल से राधावल्लभ शारदा के साथ आरती परिहार की रपट मध्य प्रदेश में 38 से ज्यादा योजनाओं पर रोक, सरकारी खजाना खाली, लोन की लिमिट खत्म-
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 जीतने के लिए शिवराज सरकार ने सरकारी खजाना खोल दिया था। अब खजाना खाली हो गया है। मध्य प्रदेश पर 3.31 लाख करोड़ का लोन है और अब केवल 15000 करोड़ की लिमिट बची है। नतीजा सरकार ने मध्य प्रदेश के 38 विभागों द्वारा संचालित योजनाओं पर रोक लगा दिए।
भोपाल इंदौर की मेट्रो ट्रेन पर ब्रेक लगा एवं अन्य कई खर्च में कटौती की गई है जानकारों का कहना है कि 15000 करोड़ रुपए के सहारे जो बचन पत्र में कहा है उसे पूरा करने के लिए निर्भर केंद्र सरकार और आर बी आई से उम्मीद है या फिर मध्यप्रदेश सरकार की सम्पत्ति बेचना या गिरवी रखना होगा। देखते हैं सरकार क्या निर्णय लेती है
