Breaking News

Sateer सातिर दिमाग ,कार पर पुलिस स्टीकर लगाकर गांजा छिपाया, क्या पता था पुलिस सूंघ के पकड़ लेगी

Sateer सातिर दिमाग ,कार पर पुलिस स्टीकर लगाकर गांजा छिपाया, क्या पता था पुलिस सूंघ के पकड़ लेगी
उत्तर प्रदेश से निर्मल यादव की रपट भोपाल से राधावल्लभ शारदा के साथ कार पर पुलिस स्टीकर लगाकर गांजा छिपाया, क्या पता था पुलिस सूंघ के पकड़ लेगी
कानुपर में चार लोग कार के बोनट में गांजा भर कर लेकर जा रहे थे. पुलिस से छिपाने के वास्ते. वो भी कार पर पुलिस का स्टीकर लगाकर. लेकिन चलती गाड़ी में लग गई आग. उन्होंने कार साइड में लगाई. इतने में वहां पहुंची पुलिस. वो अपना काम कर रही थी कि उसे गांजे की महक आ गई. इस तरह चारों लोगों का भांडा फूटा और उन्हें हिरासत में ले लिया गया.
आजतक से जुड़े सिमर चावला की रिपोर्ट के मुताबिक़ गाड़ी में दो युवक और दो युवतियां थीं. जिस गाड़ी से वे गांजा लेकर जा रहे थे, उस पर दिल्ली की नंबर प्लेट लगी थी. कानपुर के सचेंदी इलाके में इस गाड़ी को पकड़ा गया. दरअसल चलते-चलते गाड़ी के बोनट के अंदर से अचानक से धुंआ निकलने लगा. ये देख उन्होंने कार को भौंती स्थित सेंट्रल बैंक के पीछे एक हॉट मिक्स प्लांट पर ले जाकर पार्क कर दिया.
रिपोर्ट के मुताबिक़ वहां मौजूद कर्मचारियों ने गाड़ी पर पानी डाला, लेकिन आग बुझी नहीं. बाद में कर्मचारियों ने गाड़ी का बोनट खोलने को कहा तो गाड़ी सवार लोग आनाकानी करने लगे. यह देखकर कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस को आते ही गांजे की खुशबू आने लगी और मौके पर बोनट खुलवा दिया.
डीसीपी वेस्ट विजय धुल ने आजतक को बताया कि बोनट के नीचे गांजे के 15 से 20 पैकेट चिपके हुए थे. तीन गांजे से भरे बैग भी मिले हैं. उन्होंने कहा,
“जांच में पता चला है कि कार पर दिल्ली रजिस्ट्रेशन की फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई है. इस मामले में NDPS के अंतर्गत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. चारों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.”
उन्होंने आगे बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों में एक युवक दिल्ली का रहने वाला है. एक उत्तर प्रदेश के बिजनौर का और दोनों महिलाएं छत्तीसगढ़ की रहने वाली हैं. पूछताछ में इन लोगों ने बताया है कि यह लोग उड़ीसा से दिल्ली जा रहे थे.

About Mahadand News

Check Also

अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- जॉर्ज सोरोस से जुड़े संगठन भारत में अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं* *- जॉर्ज सोरोस के संगठन से जुड़े कांग्रेस नेताओं को लेकर सदन में चर्चा कराई जाए* *-सुश्री कविता पाटीदार*

*- अब साफ दिखाई दे रहा है “कांग्रेस का हाथ विदेशी शक्तियों के साथ“* *- …