*Cyber*
*साइबर क्राइम गिरोह का पर्दाफाश: 19 करोड़ से ज्यादा का किया फ्रॉड, सोशल मीडिया पर फ्रेंडशिप का देते थे झांसा*
हरियाणा से विनोद पांचाल के साथ भोपाल से राधावल्लभ शारदा की रपट सोशल मीडिया के माध्यम से फ्रेंडशिप का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हो गया है। साइबर थाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
हरियाणा के नारनौल में साइबर थाना पुलिस टीम ने सोशल मीडिया के माध्यम से फ्रेंडशिप का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। कुरियर डिलीवर करने के नाम पर 5 लाख 15 हजार रुपये का ऑनलाइन फ्रॉड करने के मामले में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिनकी पहचान राहुल निवासी मलदहिया, मो. हइमआयतउल्लआह निवासी मलदहिया थाना पहाड़पुर बिहार, अमन निवासी यादव नगर बादली और मोहम्मद राजा निवासी राजा बिहार बादली के रूप में हुई। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ट्रांजेक्शन डिटेल्स प्राप्त कर आरोपियों का पता लगाया। पुलिस ने 03 दिसंबर को आरोपी राहुल और मोहम्मद हिमायतुल्लाह को गिरफ्तार किया।
जिन्हें न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान पुलिस ने पूछताछ में आरोपियों से 17 मोबाइल 22 सिम कार्ड्स के साथ, 34 एटीएम और 17 हजार रुपये की नकदी बरामद की। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ करते हुए मामले में 6 दिसंबर को आरोपी अमन और मो. राजा को गिरफ्तार किया। जिनसे पूछताछ कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। *19 करोड़ का किया फ्रॉड*
मामले की जांच करते हुए पुलिस ने पता लगाया कि आरोपी मो. हिमायतुल्लाह, रोहित से संपर्क कर उसको अकाउंट से पैसे निकालने के लिए कहता था। वहीं आरोपी रोहित उस अकाउंट के एटीएम कार्ड का प्रयोग कर एटीएम से पैसे निकालता था। मामले की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने देशभर में 19 करोड़ से ज्यादा राशि का फ्रॉड किया है। जिस पर देशभर में 4 हजार से भी ज्यादा शिकायतें दर्ज हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मोहल्ला नलापुर निवासी सुनीता गर्ग ने साइबर क्राइम थाना में ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उसने बताया कि 4 नवंबर को फेसबुक पर उसने एक विज्ञापन देखा, जिस पर क्लिक करने पर उनका व्हाट्सएप नंबर पर खुल गया। जिस पर शिकायतकर्ता ने मैसेज किया तो थोड़ी देर बाद उनका व्हाट्सएप पर फोन आ गया। जिनसे बातचीत होने के बाद सामने वाले ने शिकायतकर्ता को बोला की आप मेरे दोस्त बन गए हो। वह उसके लिए एक गिफ्ट भेज रहा है। उसके बाद 09 नवंबर को शिकायतकर्ता के पास दूसरे नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई, जिसने बताया कि वह मुम्बई से बोल रहा है और उसके किसी दोस्त ने यूके से कोरियर भेजा है, यह कोरियर फ्लाइट से आया है, जिसका 15000 रुपये चार्ज लगा है। शिकायतकर्ता ने नंबर पर गूगल पे से पेमेंट कर दी। उसके बाद उसने शिकायतकर्ता से 25000 रुपये टैक्स के मांगे, उसके बाद उसने 50000 रुपये टैक्स के ओर मांगे। ऐसे करके शिकायतकर्ता ने अपने खाते से 2,55,000 रुपये व अन्य 2,60,000 रुपये अलग-अलग सीएससी सेंटर से भेज दिए। शिकायतकर्ता ने 9 नवंबर से 13 नवंबर तक कुल 5,15,000 रुपये भेज दिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महत्वपूर्ण जानकारी जुटाकर आरोपियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।