Breaking News

Membership सदस्यता वर्ष 2025

Membership सदस्यता वर्ष 2025
मित्रों,
वंदेमातरम्,
असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स की वर्ष 2025 के लिए सदस्यता अभियान प्रदेश के विभिन्न जिलों के जिला अध्यक्ष द्वारा शुरू कर दिया है।
21 दिसम्बर को भोपाल में आयोजित प्रांतीय अधिवेशन के बाद पत्रकारों को उपलब्धि मिली है।
1 – सेज अपोलो अस्पताल में यूनियन के कार्ड धारक को वर्ष में 7 बार डाक्टर को दिखाने पर कोई फीस नहीं देनी होगी।
2 ,अनामय, चिकित्सालय में वर्ष में 3 वार दिखाने पर कोई फीस नहीं देनी होगी।
चिंतन, चिंता,जबावदेही का समय

जिला अध्यक्ष के साथ पूर्व पदाधिकारी की शक्रियता का उल्लेख
1 – पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज हो रहें हैं, सुरक्षा कानून लागू होने में अभी समय लगेगा।
मैंने गृह विभाग के आदेश कि कापी भेजी थी और निवेदन किया था कि एक फ्लेक्स बनाकर प्रत्येक थाने में लगाना है।
2 – एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को देना है कि इस आदेश का पालन किया जाए।
3 – जिला इकाई के कार्यालय में संगठन के नाम का फ्लेक्स लगाना है।
4 – तीन माह में एक बैठक कार्यकारिणी की आवश्यक रूप से होनी चाहिए।
5, – प्रांतीय कार्यालय से प्राप्त निर्देश का पालन करना।
6 – प्रत्येक सदस्य को यह बताना चाहिए कि सदस्यता ग्रहण करने से पहले सदस्यता फार्म आवश्यक रूप से पढ़े जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा है कि यूनियन के कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होने पर सदस्यता समाप्त हो सकती है।
7- स्पष्ट संदेश था कि हमें द्वितीय लाइन तैयार करना है परंतु कितना पालन किया,
8 – भोपाल और ग्वालियर में कार्यकारी अध्यक्ष का दायित्व दिया था अध्यक्ष का भार कम करने के लिए।
9 – जब देखा कि प्रांतीय, संभागीय, एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के कार्य प्रणाली से संगठन के काम में विशेष उपलब्धि नहीं है तो फिर प्रांतीय कार्यकारिणी, संभागीय कार्यकारिणी एवं प्रकोष्ठ को भंग करना पड़ा।
10 – भोपाल सम्मेलन में जिन मित्रों ने आर्थिक सहयोग दिया उन्हें भामाशाह सम्मान से सम्मानित किया गया, जो किसी कारण से नहीं आये उनका सम्मान सुरक्षित है।
11 – आयोजन समिति में शामिल मित्रों के लिए कर्मशील सम्मान रखा था।
12 – 20 दिसंबर को रात्रि 9 बजे फ्लेक्स बनाने वाले ने मशीन खराब का कहकर फ्लेक्स बनाने का मना कर दिया, आयोजन समिति के सदस्य श्री संतोष साहू ने कहा कि यह तो प्रतिष्ठा का प्रश्न है तब संतोष और ललित दोनों गये और रात्रि 2 बजे फ्लेक्स लेकर आए।
12 – कुछ अन्य मित्र जो संगठन के प्रति जागरूक है उन्होंने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए कार्य किया उनके नाम का उल्लेख जैसे माखन विजयवर्गीय, सरस्वती चंद्र,जगदीश जोशी, राकेश सक्सेना जिन्हें मैंने काम करते देखा,
13 – आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री प्रवाल सक्सेना ने मंच का संचालन किया।
जब घर में कोई आयोजन होता है तो घर के सभी सदस्य अपनी जिम्मेदारी समझते हुए काम करते हैं।
*सबसे महत्वपूर्ण बात प्रांतीय कार्यकारिणी का गठन किया जाना है तहसील से लेकर प्रदेश तक तन मन धन और समय देने वाले मित्रों को प्राथमिकता दी जाएगी*।
आपका
राधावल्लभ शारदा
प्रदेश अध्यक्ष
असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स, मुख्यालय, भोपाल
9425609484

About Mahadand News

Check Also

*News Paper बात समाचार पत्रों के मालिकों की समस्याओं की।धन, श्रम और समय का बोझ कम करने*

*बात समाचार पत्रों के मालिकों की समस्याओं की।धन, श्रम और समय का बोझ कम करने* …