Breaking News

पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना को दिया पत्र पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखने का कारण स्थानीय पुलिस का निष्पक्ष नहीं होना है*।

*पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना को दिया पत्र पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखने का कारण स्थानीय पुलिस का निष्पक्ष नहीं होना है*।
यह मेरा मानना ही नहीं सीधा आरोप है। इतना ही नहीं एक पत्रकार के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को भी पत्र लिखा था, पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चर्चा में कहा कि मामला पुराना है इसमें कुछ नहीं हो सकता उस समय मेरे साथ एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के भोपाल जिला इकाई के अध्यक्ष पांडे मेरे साथ थें, जहां तक पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बात है तो प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले को शिवराज सिंह चौहान तक जाने ही नहीं दिया। एक बार मांता रानी सलकनपुर के दरवार में भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र दिया उन्होंने उनके साथ जो अधिकारी थे उनको दे दिया उन अधिकारी ने मुझसे कहा कि आपसे बात करुंगा आज तक उन्हें समय नहीं मिला बात करने का। पुलिस कमिश्नर देउस्कर एवं वर्तमान पुलिस कमिश्नर चारी को भी पत्र लिखा परंतु टी टी नगर पुलिस बात को समझना नहीं चाहती या दो कारण से मामले को टाल रही है पहला बडे़ नेता के खिलाफ मामला दर्ज कैसे करें,दूसरा काफी बड़ी मात्रा में लेन देन हुआ।दूसरा मामला भोपाल की पत्रकार आरती परिहार के साथ कांग्रेस के प्रत्याशी शुक्ला के द्वारा एवं कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में जो कुछ हुआ लिखकर शिकायत की परंतु एफआईआर दर्ज नहीं की तब वकील यावर खान के माध्यम से न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत किया माननीय न्यायाधीश महोदया ने स्पष्ट आदेश न करते हुए जांच के लिए महिला थाने में प्रकरण जांच हेतु भेज दिया। महिला थानाप्रभारी ने फोन कर मिलने बुलाया वयान लिए परंतु उसकी कापी नहीं दी, भोपाल के एक पत्रकार के खिलाफ एक महिला ने लिखित आवेदन दिया उस आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली, एक पत्रकार उमरिया जिले के मानपुर का मामला है उसकी गलती इतनी की खनक माफिया के समाचार प्रकाशित किया तो उसपर अड़ी वाजी का प्रकरण दर्ज किया, एक मामला महिला पत्रकार मंडला की है उस पर भी शिकायत के आधार पर प्रकरण दर्ज किया गया।जब स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा तब पुलिस महानिदेशक को पत्र दिया। चुनाव प्रक्रिया के चलते यह पता नहीं चल पाया कि सभी मामलों में पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना जी ने क्या आदेश दिए और उनपर क्या कार्यवाही हुई। देखते है क्या होता है।

About Mahadand News

Check Also

Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल

Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में …