*जीते और हारे राजनीतिक दलों के कारण -आम चर्चा का विषय , संकल्प और सात बचन का फर्क, मोदी है तो सब संभव*
सात बचन हिंदू धर्म में शादी के समय 7 बचन देता है। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस ने सात बचन दिए थे तो शादी सुदा महिलाओं ने वोट नहीं दिया। जिन्हें अपना कैरियर बनाना था उन्हें शादी के चक्कर में नहीं पड़ना था इसलिए वोट नहीं दिया। चर्चा में बात आई संकल्प की तो भारतीय संस्कृति में हाथ में जल लेकर संकल्प लेता है और बह कटिबद्ध रहता है उस संकल्प को पूरा करने के लिए। भारतीय जनता पार्टी ने पिछले दिनों हुए चुनाव के पूर्व संकल्प पत्र जनता के लिए जारी किया था और उस संकल्प को पूरा करने के लिए जनता ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भरोसा किया और तीन राज्यों में बहुमत से सरकार बनाने का अवसर प्रदान किया है। तेलंगाना में 8 विधायकों का जीतना यह सूचना देता है कि आगामी लोकसभा चुनाव में तेलंगाना से भाजपा के कई सांसद जीतकर लोकसभा जायेंगे। तेलंगाना में असीउद्धीन ओवैसी की कम सीटें मिली जो यह सुनिश्चित करती है कि इस देश का अल्पसंख्यक समुदाय किसी से बंधा हुआ नहीं है। मैंने भोपाल में अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं से बात की अमूमन एक ही जवाब मिलता था कि 370 हटने से अब वो सुरक्षित है, दूसरी बात प्रधानमंत्री मोदी ने आंखें फूटने से बचाया और गैस सिलेंडर दिया,मामा शिवराज सिंह चौहान ने खाते में 1250 रुपए दिए, केंद्रीय सरकार ने 5 किलो राशन प्रति सदस्य दिया उन महिलाओं ने मुझसे कहा कि यह फर्क है संकल्प और सात बचन में। मोदी है तो सब संभव है।
