*Ghotala एनआरएचएम घोटाला 2008 का सीबीआई अदालत में 29 दिसम्बर2023 को होगी सुनवाई*।
लखनऊ से निर्मल यादव के साथ भोपाल से राधावल्लभ शारदा की रपट
गाजियाबाद। एनआरएचएम घोटाले में वाराणसी जनपद के अस्पताल में दवाई की खरीद-फरोख्त में हुए घोटाले के मामले में सीबीआई कोर्ट में सुनवाई हुई। फार्मासिस्ट नरेंद्र कुमार ने अदालत को बताया कि उन्होंने सीबीआई को दवाइयों की खरीद संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराया था। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 29 दिसंबर की तारीख लगाई है।
अदालत से मिली जानकारी के अनुसार एनआरएचएम के तहत वर्ष 2008 में वाराणसी जिले के सरकारी अस्पताल में लाखों रुपये की दवाई की आपूर्ति की गई थी। इसमें घोटाले की शिकायत पर सीबीआई ने मामले की जांच की थी। इसके बाद पूर्व सीएमओ डॉ. अब्दुल समेत अन्य को आरोपी बनाते हुए अदालत में आरोपपत्र दाखिल कर दिया था। इसके बाद डॉ. अब्दुल हमीद ने अदालत में समर्पण कर दिया था तभी से मामले की सुनवाई विशेष सीबीआई कोर्ट में विचाराधीन है। मंगलवार को मुकदमे के आरोपी अदालत में उपस्थित हुए।