*Bacho ke Naam: अपने बच्चे के लिए आपको नहीं मिलेगा इससे सुंदर नाम, सिलेब्रिटीज तक को आते हैं पसंद*ऋषि सुनक ने कहा
नवभारतटाइम्स.कॉम से साभार संपादित कंचन शारदा के द्वारा
हर मां-बाप यही कोशिश करते हैं कि वो अपने बच्चे के लिए सबसे सुंदर और प्यारा नाम चुन पाएं और इसके लिए वो हर संभव प्रयास करते हैं। बच्चों के नामों की वेबसाइट को देखते हैं और बच्चों के नामों की किताबों को भी छान मारते हैं। अगर आप अपने बच्चे के लिए कोई प्यारा और हटके नाम देख रहे हैं, तो इस आर्टिकल मे शायद आपको अपनी पसंद का नाम जरूर मिल जाए। तो चलिए बिना देर किए जानते हैं बच्चों के कुछ ऐसे नामों के बारे में जिनका मीनिंग इच्छा यानी डिजायर होता है
इच्छा का दूसरा पर्यायवाची आकांक्षा भी होता है और उसी से बना है आकांक्ष नाम। आकांक्ष नाम का मतलब होता है इच्छा, आकांक्षा रखना और लालसा। इसी की तरह बेबी गर्ल के लिए आकांक्षा नाम है जिसका मीनिंग होता है उत्सुकता, किसी व्यक्ति या चीज को पाने की इच्छा और प्रबल इच्छा होना
अगर आपकी बेटी का नाम ‘अ’ अक्षर से निकला है, तो आप उसके लिए आरजू या आशिका नाम चुन सकते हैं। आरजू नाम का मतलब होता है इच्छा, चाहत करना और किसी चीज को पाने के लिए तरसना। इसके बाद इस लिस्ट में आशिका नाम भी है। आशिका नाम का मीनिंग होता है इच्छा या प्रेम और सम्मानित।
यदि आपके जुड़वा बच्चे हुए हैं, तो आप उनके लिए इन दोनों नामों को चुन सकते हैं। जुड़वा बच्चों के लिए अक्सर मिलते-जुलते नाम ही देखे जाते हैं इसलिए आप इन दोनों नामों पर विचार कर सकते हैं। अभिलाष और अभिलाषा दोनों ही नामों का मीनिंग होता है इच्छा और आकांक्षा रखना।
आप अपने बेबी बॉय के लिए नाम देख रहे हैं, तो देवाचित नाम आपको अच्छा लग सकता है। देवाचित नाम का मीनिंग होता है देवताओं की इच्छा और ईश्वर की इच्छा। यह नाम बहुत यूनिक है। देवाचित की तरह ही ईचित नाम भी है जिसका मीनिंग होता है वांछित, इच्छित, लालायित, आकांक्षा रखने वाला और स्नेह से भरा।
यदि आपकी बेबी गर्ल का नाम ‘इ’ अक्षर से निकला है, तो आप उसे ईशा नाम दे सकते हैं। ईशा नाम का मीनिंग होता है आनंद, इच्छा, पवित्रता। देवी पार्वती को भी ईशा नाम से जाना जाता है। ईशा की तरह ही ईशान्या नाम भी है। ईशान्या नाम का मतलब होता है पूर्व, पवित्रता और इच्छा। यह देवी पार्वती के अनेक नामों में से भी एक है।
इ अक्षर से लड़के और लड़कियों के लिए इहित और इप्सित नाम भी हैं। इहित नाम का मतलब होता है इच्छा और आकांक्षा रखना। वहीं इप्सित नाम का मतलब होता है आकांक्षा या इच्छा रखने वाला। इन दोनों ही नामों का मीनिंग एक ही है।
आप अपने बेटे और बेटी के लिए इन दोनों नामों को चुन सकते हैं। ये दोनों ही बड़े प्यारे और यूनिक नाम हैं और आपको जरूर पसंद आएंगे।
जैसे कि ऋषि सुनक ने कहा कि पैरेंट बनने के बाद आपके पास अपने खुद के मां-बाप का सपोर्ट होना बहुत जरूरी है। आप दोनों वर्किंग हैं या आपको अचानक काम से बाहर जाना पड़ रहा है, तो ऐसे में बच्चों के लिए आपके पैरेंट्स से ज्यादा सेफ जगह और कोई हो ही नहीं सकती है। आप अपने बच्चे को उनके पास छोड़कर बेफिक्र होकर जा सकते हैं
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा करवाई गई एक स्टडी में सामने आया है कि जब दादा-दादी अपने पोते-पोती की परवरिश में शामिल होते हैं, तो उन बच्चों के स्वस्थ रहने की संभावना बढ़ जाती है और इन बच्चों में भावनात्मक और व्यवहारिक समस्याएं कम देखी जाती हैं।
बच्चों को अपने दादा-दादी से अच्छे संस्कार मिलते हैं। पीएचडी केन कैनफील्ड ने अपने आर्टिकल ‘ग्रैंडपैरेंट्स आर नैचुरल ट्रांसमीटर्स ऑफ वैल्यूज’ में लिखा है कि बच्चों को अपने दादा-दादी से अच्छे संस्कार देखने को मिलते हैं। अपने दादा-दादी से बच्चे दृढ़ता, वफादारी, कड़ी मेहनत, धैर्य और बलिदान जैसे गुण सीखते हैं।
ग्रैंड पैरेंट्स के घर में होने पर मां-बाप को भी काफी आराम मिल जाता है और वो कुछ चैन की सांस ले पाते हैं। अगर आपके पैरेंट्स आपके साथ ही रहते हैं, तो आपको अपने बच्चे की परवरिश में उनकी काफी मदद मिल जाएगी।