Soniya gandhi सोनिया गांधी को कभी माफ नहीं कर पाए प्रणव मुखर्जी – शर्मिष्ठा ने किया खुलासा किताब में*।
भोपाल से राधावल्लभ शारदा की रपट दिल्ली से वेदप्रकाश रस्तोगी। वो एक बात जिसके लिए सोनिया गांधी को कभी माफ नहीं कर पाए प्रणब मुखर्जी, बेटी शर्मिष्ठा ने बताया वाकया
प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा ने अपनी किताब ‘प्रणब, माई फादर: ए डॉटर रिमैम्ब तयर्स’ में कहा है कि उनके पिता प्रणब मुखर्जी और नरसिम्हा राव के बेहद घनिष्ठ संबंध थे. लेकिन एक चीज जो हमेशा उनके दिल में रही. वह यह थी कि सोनिया गांधी ने नरसिम्हा राव के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को एआईसीसी (कांग्रेस दफ्तर) में घुसने नहीं दिया.
प्रणब मुखर्जी और सोनिया गांधीप्रणब मुखर्जी और सोनिया गांधी
दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी की एक किताब इन दिनों चर्चा में है. इस किताब में शर्मिष्ठा ने अपने पिता के हवाले से कई बड़े खुलासे किए हैं. किताब में उन्होंने उस वाकये के बारे में भी बताया है, जिस वजह से प्रणब दा, सोनिया गांधी को कभी माफ नहीं कर पाए.
शर्मिष्ठा ने अपनी किताब ‘प्रणब, माई फादर: ए डॉटर रिमैम्बर्स’ में बताया है कि उनके पिता प्रणब मुखर्जी और नरसिम्हा राव के बेहद घनिष्ठ संबंध थे. लेकिन एक चीज जो हमेशा उनके दिल में रही. वह यह थी कि सोनिया गांधी ने नरसिम्हा राव के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को एआईसीसी (कांग्रेस दफ्तर) में घुसने नहीं दिया.
शर्मिष्ठा कहती हैं कि बाबा इस घटना को बेहद शर्मनाक बताते थे. वह कहते थे कि यह सोनिया गांधी और उनके बच्चों के लिए बेहद शर्मनाक है.
प्रणब मुखर्जी और सोनिया गांधी (फाइल फोटो- AFP)
‘नहीं, वह मुझे PM नहीं बनाएंगी’, बेटी शर्मिष्ठा की किताब में प्रणब की डायरी के पन्ने… और सोनिया का जिक्र
गांधी परिवार ने नरसिम्हा राव के साथ बुरा व्यवहार किया!
वह कहती हैं कि मेरे पिता ने कई बार इस बारे में मुझसे बात की थी. उनकी डायरी में भी इसका जिक्र है. वह बताती हैं कि 2020 में नरसिम्हा राव की 100वीं वर्षगांठ के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था. इतने सालों बाद उस समय भी प्रणब दा ने कहा था कि सोनिया गांधी और डॉ. मनमोहन सिंह अब जाकर नरसिम्हा राव के योगदान को याद कर रहे हैं.