Breaking News

*CBI यू को बैंक में कथित लेन देन पर पश्चिम बंगाल, कर्नाटक में ₹820 करोड़ के मामले में सीबीआई की रेड*

*CBI यू को बैंक में कथित लेन देन पर पश्चिम बंगाल, कर्नाटक में ₹820 करोड़ के मामले में सीबीआई की रेड*
देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई ने पश्चिम बंगाल और कर्नाटक सहित कई जगहों पर छापेमारी की है. यह छापेमारी यूको बैंक खातों में 820 करोड़ रुपये के कथित IMPS ट्राजैक्शन से संबंधित एक मामले की गई
पश्चिम बंगाल, कर्नाटक में ₹820 करोड़ के मामले में सीबीआई की रेड
देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई ने पश्चिम बंगाल और कर्नाटक सहित कई जगहों पर छापेमारी की है. यह छापेमारी यूको बैंक खातों में 820 करोड़ रुपये के कथित IMPS ट्रांजैक्शन से संबंधित एक मामले की गई. रिपोर्ट के अनुसार सीबीआई ने आरोपियों और निजी व्यक्तियों/बैंक अधिकारियों सहित अन्य लोगों के परिसरों पर कोलकाता (पश्चिम बंगाल) और मैंगलोर (कर्नाटक) सहित लगभग 13 स्थानों पर तलाशी ली है.
तलाशी के दौरान मोबाइल फोन, लैपटॉप, कंप्यूटर सिस्टम, ईमेल संग्रह और डेबिट/क्रेडिट कार्ड सहित इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य बरामद किए गए है. यह भी आरोप लगाया गया कि कई खाताधारकों ने इस स्थिति का फायदा उठाया. कई बैंकिंग चैनलों के माध्यम से यूको बैंक से अवैध रूप से धन निकाला, जिससे ट्रांजैक्शन से गलत तरीके से फायदा हुआ. UCO बैंक की शिकायत यह मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में यूको के साथ काम कर रहे दो सपोर्ट इजीनियर्स और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

About Mahadand News

Check Also

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि के लिए प्रसिद्ध है – मोहन यादव

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि …