Breaking News

*पुलिसवाले के बेटे ने फिल्मी अंदाज में रची साजिश बैंक से एक करोड़ लूटा , पत्नी के नाम खरीदी जमीन*

*पुलिसवाले के बेटे ने फिल्मी अंदाज में रची साजिश बैंक से एक करोड़ लूटा , पत्नी के नाम खरीदी जमीन*
पटना से रमेश कुमार की रपट भोपाल से वैंकटेश शारदा की रपट बिहार के हाजीपुर में एक पुलिसवाले के बेटे ने बैंक से एक करोड़ रुपये लूटकर पत्नी के नाम पर महंगी जमीन खरीदी है. पुलिस का कहना है कि इस वारदात में एक महिला भी शामिल है, जिसने लूट से पहले बैंक में रेकी की थी. यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी, जिसके आधार पर 11 आरोपियों को पकड़ लिया है।
बिहार के वैशाली जिले के लालगंज में स्थित एक्सिस बैंक से करीब 1 करोड़ रुपये की लूट कर ली गई थी. यह वारदात बीते 1 अगस्त की है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि जब सुबह को बैंक खुली थी, तो एक महिला रेकी करती नजर आई थी. इसके कुछ देर बाद ही 4 लुटेरों ने बैंक से एक करोड़ से ज्यादा कैश लूट लिया था. इस घटना में एक पुलिसवाले का बेटा भी शामिल है, जिसने लूट की रकम से पत्नी के नाम पर जमीन खरीदी थी.
जानकारी के अनुसार, लालगंज के एक्सिस बैंक में कर्मचारी काम शुरू ही करने जा रहे थे. उसी दौरान लुटेरों का गैंग बैंक में घुस गया था. सबसे पहले एक लुटेरा अपनी महिला साथी के साथ बैंक के मेन गेट पर लगे ATM के पास पहुंचा था. ATM से कैश निकालने के बहाने बैंक में ताक झांक की थी.
घटना की CCTV तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रेकी करने पहुंची महिला और एक लुटेरा ATM से पैसे निकालने का नाटक करते हैं. इस दौरान बैंक के अंदर ताक झांक कर हालात भांपने की कोशिश करते हैं.
इसके कुछ देर बाद एक एक कर 4 लुटेरे बैंक में दाखिल हो जाते हैं. सभी ने मास्क लगा रखा था और हाथों में हथियार लहरा रहे थे. लुटेरों ने कुछ ही सेकेंडों में कर्मचारियों को गन पॉइंट पर लिया और करीब 8 मिनट में कैश रूम को खाली कर दिया. इस दौरान एक करोड़ से ज्यादा की लूट की थी. से एक करोड़ लूटा , पत्नी के नाम खरीदी जमीन*
पटना से रमेश कुमार की रपट भोपाल से वैंकटेश शारदा की रपट बिहार के हाजीपुर में एक पुलिसवाले के बेटे ने बैंक से एक करोड़ रुपये लूटकर पत्नी के नाम पर महंगी जमीन खरीदी है. पुलिस का कहना है कि इस वारदात में एक महिला भी शामिल है, जिसने लूट से पहले बैंक में रेकी की थी. यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी, जिसके आधार पर 11 आरोपियों को पकड़ लिया है।
बिहार के वैशाली जिले के लालगंज में स्थित एक्सिस बैंक से करीब 1 करोड़ रुपये की लूट कर ली गई थी. यह वारदात बीते 1 अगस्त की है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि जब सुबह को बैंक खुली थी, तो एक महिला रेकी करती नजर आई थी. इसके कुछ देर बाद ही 4 लुटेरों ने बैंक से एक करोड़ से ज्यादा कैश लूट लिया था. इस घटना में एक पुलिसवाले का बेटा भी शामिल है, जिसने लूट की रकम से पत्नी के नाम पर जमीन खरीदी थी.
जानकारी के अनुसार, लालगंज के एक्सिस बैंक में कर्मचारी काम शुरू ही करने जा रहे थे. उसी दौरान लुटेरों का गैंग बैंक में घुस गया था. सबसे पहले एक लुटेरा अपनी महिला साथी के साथ बैंक के मेन गेट पर लगे ATM के पास पहुंचा था. ATM से कैश निकालने के बहाने बैंक में ताक झांक की थी.
घटना की CCTV तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रेकी करने पहुंची महिला और एक लुटेरा ATM से पैसे निकालने का नाटक करते हैं. इस दौरान बैंक के अंदर ताक झांक कर हालात भांपने की कोशिश करते हैं.
इसके कुछ देर बाद एक एक कर 4 लुटेरे बैंक में दाखिल हो जाते हैं. सभी ने मास्क लगा रखा था और हाथों में हथियार लहरा रहे थे. लुटेरों ने कुछ ही सेकेंडों में कर्मचारियों को गन पॉइंट पर लिया और करीब 8 मिनट में कैश रूम को खाली कर दिया. इस दौरान एक करोड़ से ज्यादा की लूट की थी.

About Mahadand News

Check Also

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि के लिए प्रसिद्ध है – मोहन यादव

Desh  का हृदय प्रदेश’ अपने वन, जल, अन्न, खनिज, कला, संस्कृति और परंपराओं की समृद्धि …