Breaking News

तेलंगाना राज्य की बहुचर्चित सीट कोरातला में कमल ने पार्टी प्रत्याशी धर्मापुरी अरविंद के साथ देर तक किया जनसंपर्क

*तेलंगाना राज्य की बहुचर्चित सीट कोरातला में कमल पटेल ने पार्टी प्रत्याशी धर्मापुरी अरविंद के साथ देर रात तक दो दर्जन से ज्यादा गांवों में किया सघन जनसंपर्क……..*
हैदराबाद से सत्यनारायण धूत की रपट महादण्ड के लिए भोपाल से वैंकटेश शारदा के साथ हैदराबाद (तेलंगाना)/भोपाल/ तेलंगाना राज्य में 30 नवंबर को राज्य के विधानसभा चुनावो के लिए मतदान होना है। ऐसे में राज्य में चुनाव प्रचार अपने शबाब पर है। केंद्रीय हाई कमान के द्वारा राज्य में चुनाव प्रचार के लिए मध्यप्रदेश से भेजे गए दिग्गज फाइटरो की टीम ने चुनावी मोर्चा संभाला हुआ है। तो वहीं भाजपा के कद्दावर एवं किसान नेता और प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल की चुनाव प्रचार करने की उनकी शैली पार्टी कार्यकर्ताओं के हौसलों को बुलंद कर रही है। वे अपने अलग अंदाज में कार्यकर्ताओं के अंदर नए जोश के साथ खुद भी जुट जाते हैं। बीते चार दिनों से उनका डेरा तेलंगाना राज्य की बहुचर्चित विधानसभा सीट कोरातला मे डला हुआ है। इस सीट से भाजपा ने तेलंगाना राज्य के चर्चित सांसद धर्मापुरी अरविंद को चुनावी समर में लड़ने के लिए उतारा है और इस सीट को जिताने की जिम्मेदारी पार्टी हाई कमान ने कृषि मंत्री कमल पटेल को सौंपी है।*
*शुक्रवार को देर रात्रि तक कृषि मंत्री कमल पटेल ने दो दर्जन से ज्यादा गांवो में भाजपा प्रत्याशी धर्मापुरी अरविंद के साथ जनसंपर्क और नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। इसके बाद विधानसभा क्षेत्र के मल्लापुर में भाजपा प्रत्याशी धरमपुरी के साथ बड़ी जनसभा को संबोधित किया।*
*चुनावी प्रचार के बीच कृषि मंत्री कमल पटेल ने प्रसिद्ध श्री राम लिंगेश्वर मंदिर बालगुंडा जो पवित्र मां गोदावरी के तट पर स्थित है। वहा जाकर दर्शन पूजन कर तेलंगाना राज्य में भाजपा की विजय की कामना की।*

About Mahadand News

Check Also

Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल

Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में …