Breaking News

एक अच्छी खबर , समाचार भेजने बाले व्यक्ति का नाम हो

देश के जाने-माने समाचार पत्र में 10 नवंबर के अंक में कुछ, समाचारों में समाचार देने वाले के नाम से प्रकाशित किए गए हैं, अच्छी खबर इसलिए कि जिनके नाम से समाचार प्रकाशित किया गया है उन्हें मजीठिया वेज बोर्ड के अनुसार वेतन मिलता होगा। कुछ नाम जिनके नाम से समाचार प्रकाशित किया गया है उनमें सर्व श्री पुष्पेन्द्र पाण्डेय सीधी विधान क्षेत्र, राजेन्द्र गहरवार, जबलपुर, महेंद्र प्रताप सिंह भोपाल, गोविंद ठाकरे, सांवेर, बृजेश कुमार तिवारी, रहली, शुभम बघेल, निवास विधान सभा क्षेत्र, नितिन चावड़ा उज्जैन दक्षिण, चलिए चुनाव के कारण इस समाचार पत्र में काम करने वाले श्रमजीवी पत्रकारों के नाम की जानकारी मिली है। राज्य निर्वाचन आयोग से निवेदन है कि एक गाईड लाईन तय करें कि समाचार पत्रों में जो समाचार प्रकाशित होते हैं उससे समाचार भेजने बाले व्यक्ति का नाम होना आवश्यक कर दें। जिस समाचार में समाचार भेजने बाले का नाम नहीं है उसे पेड न्यूज माना जाय। एक बात और है लगभग सभी समाचार पत्रों ने अपने अपने समाचार पत्रों के नाम से न्यूज नेटवर्क खड़ा कर लिया है उस नेटवर्क में काम करने वाले पत्रकारों एवं कर्मचारियों के नाम भी लिए जाने चाहिए इस काम के लिए जनसंपर्क विभाग एवं श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया जाना चाहिए। यदि यह काम किया जाता है तो पत्रकारों का हित होगा और सभी को मजीठिया वेज बोर्ड के अनुसार वेतन मिलेगा।

राधावल्लभ शारदा।
प्रांतीय अध्यक्ष
एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन भोपाल

About Mahadand News

Check Also

Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल

Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में …