Breaking News

*-Voteवोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है, भाजपा को जिताना है* *-बुधनी और विजयपुर विधानसभा उप चुनाव में प्रदेष की गरिमापूर्ण परंपरा को आगे बढ़ाएं* *-निर्भीक होकर विचार पूर्वक अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करें* *- विष्णुदत्त शर्मा*

*-Voteवोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है, भाजपा को जिताना है*
*-बुधनी और विजयपुर विधानसभा उप चुनाव में प्रदेष की गरिमापूर्ण परंपरा को आगे बढ़ाएं*
*-निर्भीक होकर विचार पूर्वक अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करें*
*- विष्णुदत्त शर्मा*

राधावल्लभ शारदा द्वारा संपादित रपट

भोपाल, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेष लोकतांत्रिक मूल्यों को हमेषा से बढ़ाने में अग्रणी रहा है। बुधनी और विजयपुर विधानसभा उप चुनाव में क्षेत्र के भाई, बहनें, माता एवं नौजवान पूर्ण मनोयोग से मतदान के लिये आगे आयेंगे और कीर्तिमान बनाकर प्रदेष के गौरव में चार चांद लगायेगे। मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार और लोकतंत्र के प्रति दायित्व है। अतः हमें क्षेत्र के भविष्य तय करने के लिए मतदान करना है। हम बिना किसी लोभ-लालच और दबाव के 13 नवंबर को निर्धारित समय पर अपने मतदान केन्द्र पहुंचकर अवश्य मतदान करना है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने 13 नवंबर को बुधनी और विजयपुर में हो रहे मतदान में स्वतंत्रतापूर्वक, निर्भीकता के साथ मतदान करने की मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि उपचुनाव में बड़ी संख्या में नवमतदाता मतदान करेंगे। मतदान लोकतंत्र का उत्सव है, यह हमें लोकतंत्र के संवर्धन और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति जागरूक होने का अवसर देता है। उन्होंने कहा कि मतदान के समय शांति, सद्भाव बनाना प्रदेष में गौरवपूर्ण परंपरा रही है। विधानसभा उपचुनाव में क्षेत्र की जनता इस गौरवपूर्ण परंपरा को आगे बढ़ायेगी और अपनी लोकतांत्रिक परिपक्वता का परिचय देगी। श्री शर्मा ने क्षेत्र की प्रगति समृद्धि और खुशहाली के लिए भाजपा को मतदान करने की अपील की है।

About Mahadand News

Check Also

Membership सदस्यता वर्ष 2025

Membership सदस्यता वर्ष 2025 मित्रों, वंदेमातरम्, असेंबली आफ एमपी जर्नलिस्ट्स की वर्ष 2025 के लिए …