Breaking News
filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 90; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 8;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 34;

*Gramin ग्रामीण अंचल के पत्रकारों का शोषण रोकने उन्हें नियुक्ति पत्र मिले जिसमें वेतन का उल्लेख हो , बड़े समाचार पत्रों की प्रसार संख्या की जांच हो* ।

*Gramin ग्रामीण अंचल के पत्रकारों का शोषण रोकने उन्हें नियुक्ति पत्र मिले जिसमें वेतन का उल्लेख हो , बड़े समाचार पत्रों की प्रसार संख्या की जांच हो* ।

राधावल्लभ शारदा के द्वारा महादण्ड न्यूज नेटवर्क के लिए।

भोपाल, कल 26 जुलाई 2024 को एक पत्र आयुक्त जनसंपर्क विभाग को लिखा गया उनके पी ए को आयुक्त की अनुपस्थिति के कारण दिया गया है।
उक्त पत्र में केंद्र सरकार के दृश्य एवं प्रसार विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया है जिसमें मध्यप्रदेश से प्रकाशित समाचार पत्रों को विज्ञापन जारी किए जाते हैं।
कुल 39 पृष्ठ की सूची है। जिसमें 2019 ,2020 एवं 2021 में समाचार पत्रों की प्रसार संख्या का उल्लेख है।
प्रसार संख्या का उल्लेख देखते हैं तो यह लगता है कि कोरोना काल में भी भोपाल के हर व्यक्ति के पास कम से कम दो समाचार पत्र पहुंचते थे।
शिकायत इससे पूर्व भी की गई परंतु जब सरकार अधिकारियों पर निर्भर रहती है तो काम भी अधिकारियों की मनमर्जी से ही होगा,
एक उदाहरण दे रहा हूं कि एक पत्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को भेजा था उस पत्र को मध्यप्रदेश के मुख्यसचिव को कार्यवाही के लिए भेजा गया था परन्तु अभी तक उस पत्र पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है क्योंकि मुझसे किसी ने सम्पर्क नहीं किया।
भ्रष्टाचार की शिकायत मध्यप्रदेश के आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो में भी की जिसमें राज्य सरकार के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से समाचार पत्रों के मालिकों को आर्थिक लाभ दिया जा रहा है,
राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो के महानिदेशक ने शिकायत की जांच के लिए प्रमुख सचिव जन सम्पर्क को पत्र लिखा परंतु?
इस भारी भ्रष्टाचार की शिकायत करने के पीछे एक मकसद है कि ग्रामीण अंचल के पत्रकारों को उनका हक मिले।
आयुक्त जनसंपर्क को पत्र देने के लिए राधावल्लभ शारदा प्रांतीय अध्यक्ष के साथ श्री राजेन्द्र कुमार सोनी प्रांतीय कोर्डिनेटर साथ में थे ।

About Mahadand News

Check Also

Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल

Fomer मुख्यमंत्री दिग्विजय और राजा पटेरिया की बढ़ सकती है मुश्किलें: बहुचर्चित आरकेडीएफ मामले में …